एक रात में चार घरों के टूटे ताले, हजारों रुपयों का माल पार




भीलवाड़ा/बदनोर। आसींद थाना क्षेत्र के सुराज गांव में चोरी की वारदातों पर अंकुश नहीं लगने से चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं। चोरों ने 2 साल में करीब 20 वारदातों को अंजाम दिया लेकिन पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं। सोमवार रात चोरों ने सुराज गांव के चार मकानों को निशाना बनाया आसींद थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुँची वह जानकारी ली। पंचायत सहायक पारस रावल ने बताया कि चोरों ने सबसे पहले ज्ञानगढ़ रोड पर मेरे किराना की दुकान के पास खड़े रहे फिर मेरे पड़ोसी शिवनाथ के घर के ताले तोड़कर तोड़फोड़ कर चोरी की। चोरों की यह वारदात मेरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वही आगे गली में लादू दास की घर की खिड़की तोड़कर पीछे से 5 बोरी गेहूं ले गये। फिर बस स्टैंड चैनपुरा रोड पर शिवेंद्र कुमार माधु ब्यावट के दो घरों को निशाना बनाया। पीड़ित माधु ब्यावट ने बताया कि हमारा पूरा परिवार जयपुर रहता है। सुबह पड़ोसी का फोन आया तो हम गांव चले आए गांव आके देखा तो चोरों ने हमारे मेन पोल के ताले तोड़कर सभी कमरें में रखे सामान गैस चूल्हे सहित कीमती सामान ले गए। करीब 40,000 का सामान पर चोरों ने हाथ साफ़ कर दिया पड़ोसी शिवेंद्र ने बताया कि पूरा परिवार जयपुर रहता है चोरों ने घर में घुसकर गैस चूल्हे सहित सभी सामान ले गये।