10 फरवरी को सर्व आदिवासी समाज का जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन कलेक्टर को सौंपेंगे 23 सुत्रीय माँग....

10 फरवरी को सर्व आदिवासी समाज का  जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन कलेक्टर को सौंपेंगे 23 सुत्रीय माँग....
10 फरवरी को सर्व आदिवासी समाज का जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन कलेक्टर को सौंपेंगे 23 सुत्रीय माँग....

छत्तीसगढ़ धमतरी...सर्व आदिवासी समाज के विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर जिला स्तरीय बैठक मगरलोड में आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज की सामाजिक भवन में आहूत हुआ...आवश्यक बैठक सर्व आदिवासी समाज जिला- धमतरी के जिला स्तरीय बैठक जीवराखन लाल मरई जिलाध्यक्ष- सर्व आदिवासी समाज, जिला-धमतरी के अध्यक्षता में रविवार को बूढ़ादेव भवन मगरलोड में आहुत हुई।बैठक के दौरान जिला सर्व आदिवासी समाज ने प्रांतीय आव्हान पर 23 सुत्रीय माँग को लेकर 10 फरवरी को जिला मुख्यालय पहुँचकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।वहीं अन्य विषयों पर भी स्थानीय स्तर पर चर्चा के साथ प्रस्ताव लिया गया।...

32% आरक्षण के संबंध में चर्चा...

अनुसूचित क्षेत्रों में तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के अनुपातिक आरक्षण के संबंध में....धमतरी जिले के आदिवासियों के जमीन पर हो रहे अवैध कब्जा पर चर्चा....09 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस 2022 (नगरी में आयोजित)के संबंध में समीक्षा। राज्य स्तरीय आदिम लोकनृत्य रेलापाटा ऐंदाना होड़जोड़ प्रतियोगिता एवं युवा महोत्सव के संबंध में चर्चा हुआ...अन्य आवश्यक विषय पर भी चर्चा विस्तार से चर्चा हुआ...

बैठक के दौरान महेश रावटे जिला कार्यकारी अध्यक्ष,देवनाथ नगारची,कमलनरायण मंडावी,सुरेन्द्र राज ध्रुव,माधवसिंह ठाकुर, जयपाल ठाकुर,उमेशचंद्र देव,रोहित दिवान,जगन्नाथ ध्रुव,एच आर परिहा,शशि ध्रुव,अनिता ध्रुव,सुरेश ध्रुव,माखन ध्रुव,हुलास सुर्याकर,राजाराम दिवान,गजेन्द्र दिवान,देवदत्त सोम,कृष्णा नेताम,देवनाथ नेताम,कन्हैया दिवान,प्रमोद कुंजाम,तिजेन्द्र कुंजाम,रामूकंवर,प्रहलाद कंवर,सेवक राम ध्रुव के साथ जिला सर्व आदिवासी समाज के साथ चारों ब्लॉक के सामाजिक जन उपस्थित रहे।