Bride Run Away with Lover : स्टेज में वरमाला के बाद खुश थे सभी लोग, लेकिन अगले ही पल दुल्हन के प्रेमी ने कर दिया ऐसा कांड, देखते ही रह गया दूल्हा...

Bride Run Away with Lover: Everyone was happy after the garland in the stage, but the next moment the bride's lover did such a scandal, the groom was left watching... Bride Run Away with Lover : स्टेज में वरमाला के बाद खुश थे सभी लोग, लेकिन अगले ही पल दुल्हन के प्रेमी ने कर दिया ऐसा कांड, देखते ही रह गया दूल्हा...

Bride Run Away with Lover : स्टेज में वरमाला के बाद खुश थे सभी लोग, लेकिन अगले ही पल दुल्हन के प्रेमी ने कर दिया ऐसा कांड, देखते ही रह गया दूल्हा...
Bride Run Away with Lover : स्टेज में वरमाला के बाद खुश थे सभी लोग, लेकिन अगले ही पल दुल्हन के प्रेमी ने कर दिया ऐसा कांड, देखते ही रह गया दूल्हा...

Bride Run Away with Lover :

 

नया भारत डेस्क : देशभर में शहना​इयों की गूंज सुनाई देने लगी है। इसके साथ ही अब सोशल मीडिया पर शादियों की रस्मों से जुड़े वीडियो और खबरें भी आने लगी है। ऐसा ही एक मामला हजारीबाग जिले से सामने आया है, जहां दुल्हन ने जयमाला के बाद दूल्हे के अरमानों पर ​पानी फिर गया। फिर मामला ऐसा बढ़ा कि बात मारपीट तक आ पहुंची। अंतत: बारातियों को बैरंग ही वापस लौटना पड़ा।

मिली जानकारी के अनुसार मामला खुटरा गांव का है, जहां खुटरा गांव के बुधन राम की बेटी प्रीति कुमारी की शादी कटकमदाग प्रखंड के बनहे गांव निवासी सागर कुमार के साथ दो मई की रात होनी थी। दूल्हा सागर कुमार बारात लेकर दुल्हन प्रीति के घर पहुंचा भी, लेकिन शादी नहीं हो पाई। उलटे बवाल हो गया।

दुल्हन के पिता बुधन राम ने बताया कि रात्रि करीब 2 बजे जैसे ही बारात पहुंची प्रीति का प्रेमी सनी कुमार अपने 3 दोस्तों के साथ वरमाला लेकर स्टेज के पास आ गया। वहां पहले से वरमाला का कार्यक्रम चल रहा था। होने वाले दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे के गले में वरमाला डाल कर मिठाई खिलाने की रस्म पूरी कर रहे थे।

इसी दौरान प्रेमी सनी अचानक स्टेज पर पहुंचा और दूल्हा तथा बारात व शरातियों के सामने भरी भीड़ में प्रीति की मांग में सिंदूर भर दिया। इसके बाद बाराती व शरातियों के बीच हो-हंगामा शुरू हो गया। देखते ही देखते अफरा-तफरी मच गई। बाद में प्रीति और सनी की शादी करा दी गई। इस दौरान बारातियों और शरातियों के बीच जमकर मारपीट भी हुई। बड़े-बुजुर्गों ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।