ब्रेकिंग - बिलासपुर नगर निगम के सभी 70 वार्डों में एसईसीएल लगाएगा वाटर प्युरीफ़ायर सह वाटर कूलर , आम जनों के लिए नि:शुल्क होगी सुविधा....
Breaking - SECL will install water purifier cum water cooler in all 70 wards of Bilaspur Municipal Corporation
Breaking - SECL will install water purifier cum water cooler in all 70 wards of Bilaspur Municipal Corporation
ब्रेकिंग - बिलासपुर नगर निगम के सभी 70 वार्डों में एसईसीएल लगाएगा वाटर प्युरीफ़ायर सह वाटर कूलर , आम जनों के लिए नि:शुल्क होगी सुविधा....एसईसीएल ने सीएसआर मद से 70 वाटर प्यूरीफायर सह वाटर कूलर की स्थापना के लिए बिलासपुर नगर पालिका निगम के 70 वार्डों के लिए रुपये 69.62 लाख की स्वीकृति दी है ।यह राशि सीएसआर मद से दी जा रही है । यह कार्य बिलासपुर नगर पालिका निगम के प्रस्ताव तथा जिला कलेक्टर बिलासपुर की अनुशंसा पर किया जा रहा है । वाटर प्यूरीफायर सह वाटर कूलर बिना किसी प्रतिबंध के सभी आम जनता के लिए नि: शुल्क उपलब्ध होगा। कार्य की शर्तों के अधीन, सभी वार्डों में संचालित वाटर प्युरिफ़ायर सह वाटर कूलर के रखरखाव और मरम्मत का कार्य बिलासपुर नगर पालिका निगम द्वारा किया जाएगा ।
