BPSC Shikshak Bharti : शिक्षकों के लिए स्कूल अलॉट करने के बदले नियम! अब इस तरीके से होगा स्कूल आवंटित, जाने नया नियम...
BPSC Shikshak Bharti: Changed rules for allotting schools for teachers! Now schools will be allotted in this manner, know the new rule... BPSC Shikshak Bharti : शिक्षकों के लिए स्कूल अलॉट करने के बदले नियम! अब इस तरीके से होगा स्कूल आवंटित, जाने नया नियम...




BPSC Shikshak Bharti :
नया भारत डेस्क : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के माध्यम से नवनियुक्त शिक्षकों के पदास्थापन में गांवों के स्कूलों को प्राथमिकता दी जाएगी। जिलों से प्राप्त रिपोर्ट बताती है कि शहरों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित स्कूलों में छात्रों के अनुपात में शिक्षक कम हैं। इसको देखते हुए विभाग ने यह फैसला लिया है। इसी के हिसाब से नवनियुक्त शिक्षकों को स्कूल आवंटित करने की तैयारी चल रही है। (BPSC Shikshak Bharti)
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नौवीं-दसवीं के शिक्षकों के सभी पद उन उत्क्रमित माध्यमिक स्कूलों को दिये गये हैं, जो ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित हैं। वहीं, 11 वीं और 12 वीं के अधिकांश शिक्षकों के पद भी ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में ही रिक्त हैं। प्राथमिक स्कूलों में भी कमोवेश यही स्थिति है। वहीं, जिला शिक्षा पदाधिकारी की अनुशंसा पर शहर के स्कूलों में भी पदस्थापन किये जाएंगे। (BPSC Shikshak Bharti)
हालांकि, ये वैसे स्कूल होंगे जहां छात्र अधिक हैं और शिक्षक काफी कम। इसी हिसाब से सॉफ्टवेयर में स्कूलों के नाम और विषयवार पद अपलोड किये जा रहे हैं। शिक्षकों के नाम भी दर्ज किए जाएंगे। सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही शिक्षकों को स्कूल आवंटित किया जाएगा। किस शिक्षक को कौन सा स्कूल आवंटित होगा, इसमें पदाधिकारियों की कोई भूमिका नहीं रहेगी। जिन स्कूलों में एक भी शिक्षक नहीं हैं, वहां पर सबसे पहले सॉफ्टवेयर पदस्थापन करेगा। (BPSC Shikshak Bharti)