बाउंसर की पिटाई VIDEO: शिव महापुराण कथावाचन के दौरान पुलिस से बदसलूकी…DSP के साथ भी की धक्का-मुक्की, बाउंसर की पिटाई का वीडियो वायरल…

रायपुर में शिवपुराण कथावाचन के दौरान पुलिसकर्मियों ने युवक की पिटाई कर दी. जिसका वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. Bouncer beating VIDEO: During Shiv Mahapuran Katha Vachan misbehaved with police…DSP was also thrashed

बाउंसर की पिटाई VIDEO: शिव महापुराण कथावाचन के दौरान पुलिस से बदसलूकी…DSP के साथ भी की धक्का-मुक्की, बाउंसर की पिटाई का वीडियो वायरल…
बाउंसर की पिटाई VIDEO: शिव महापुराण कथावाचन के दौरान पुलिस से बदसलूकी…DSP के साथ भी की धक्का-मुक्की, बाउंसर की पिटाई का वीडियो वायरल…

Bouncer beating VIDEO: During Shiv Mahapuran Katha Vachan misbehaved with police

डेस्क : रायपुर में शिवपुराण कथावाचन के दौरान पुलिसकर्मियों ने युवक की पिटाई कर दी. जिसका वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक, रविवार को गुढ़ियारी में आयोजित शिव महापुराण कथा वचन का समापन समाहरोह था। कथा में भीड़ भी काफी थी। भीड़ के दौरान बाउंसर वीआईपी गेट में व्यवस्था को बिगाड़ रहा था। इस बीच जब लाइन डीएसपी तिवारी मौके पर पहुंचे तो बाउंसर उनसे भी धक्का मुक्की करने लगा। ये देख वहां मौजूद पुलिस के अन्य कर्मचारियों ने बाउंसर की जमकर पिटाई कर दी।

बाउंसर के करतूत की जानकारी जब उसके परिजनों को हुई तो उन्होंने पुलिसकर्मियों से माफी मांगी और बाउंसर को अपने साथ ले गए। फिलहाल पुलिस की तरफ से बाउंसर के खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई। बाउंसर को समझाइश के बाद जाने दे दिया गया।