बड़ा हादसा 4 की मौत :राखी बांधने जा रही बहने की नदी में पलटी नाव, 4 की मौत ...20 से ज्यादा लोगों के डूबने की आशंका...रेस्क्यू जारी...

Boat overturned in the river that was going to be tied, 4 killed ... more than 20 people feared drowning ... rescue continues अगस्त 2022 उत्तर प्रदेश के बांदा में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. मरका थाना क्षेत्र में एक नाव सवार 50 लोग यमुना नदी पर कर थे, तभी नाव अचानक तेज बहाव के चलते भंवर में फंस गई. घटना की सूचना पर पुलिस स्थानीय गोताखोर की टीम के साथ मौके पर पहुंची. उधर, हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया पानी का बहाव अत्य

बड़ा हादसा 4 की मौत :राखी  बांधने जा रही बहने की नदी में पलटी नाव, 4 की  मौत ...20 से ज्यादा लोगों के डूबने की आशंका...रेस्क्यू जारी...
बड़ा हादसा 4 की मौत :राखी बांधने जा रही बहने की नदी में पलटी नाव, 4 की मौत ...20 से ज्यादा लोगों के डूबने की आशंका...रेस्क्यू जारी...

Boat overturned in the river that was going to be tied, 4 killed  more than 20 people feared drowning  rescue continues

 

उतर प्रदेश ( बांदा ) 11 अगस्त 2022 उत्तर प्रदेश के बांदा में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. मरका थाना क्षेत्र में एक नाव सवार 50 लोग यमुना नदी पर कर थे, तभी नाव अचानक तेज बहाव के चलते भंवर में फंस गई. घटना की सूचना पर पुलिस स्थानीय गोताखोर की टीम के साथ मौके पर पहुंची. उधर, हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया पानी का बहाव अत्यधिक होने से गोताखोरों की टीम को लोगों को बचाने में परेशानी का सामना कर पड़ रहा है. वहीं, खबर आ रही है कि 4 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं, 45 अभी लापता हैं. जिनकी तलाश में गोताखोरों की टीम लगी है.
एसडीआरएफ की टीमों के साथ-साथ स्थानीय गोताखोर भी डूबे हुए लोगों की तलाश में लगाए गए हैं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है और अधिकारियों को मौके पर भेजा है. राहत और बचाव का कार्य जारी है


हथिनी कुंड बैराज से छोड़ा गया पानी
जानकारी के मुताबिक, मानसून की बारिश के चलते हरियाणा के यमुनानगर में हथिनी कुंड बैराज में पानी का स्तर बढ़ गया. ऐसे में बैराज से सुबह करीब 6 बजे 70 हजार क्यूसेक से ऊपर पानी छोड़ा गया. जिसके चलते यूपी की तरफ जाने वाली यमुना नदी में पानी का तेज बहाव होने लगा. जिसकी चपेट में बांदा में नाव सवार लोग आ गए.

रक्षाबंधन पर बड़ा हादसा
नाव में सवार अन्य लोगों के रिश्तेदार भी घटनास्थल में पहुंच रहे हैं. खास बात यह है कि नाव में सवार में कुछ लोग रक्षाबंधन पर्व पर अपने परिवार से मिलने भी जा रहे थे. रक्षाबंधन पर्व पर हुए हादसे के चलते क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना है. उधर, आला अधिकारी भी मामले पर पूरी नजर बनाए हुए हैं.

NDRF-SDRF को मौके पर पहुंचने के सीएम ने दिए आदेश
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बांदा में नाव दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को तुरंत मौके पर पहुंचकर बचाव, राहत कार्य करने का निर्देश दिया है.