blood thirsty cat : घने जंगल में खून की प्यासी बिल्ली ने किया सांप का शिकार, उड़ जाएंगे होश ! देखकर...
Blood thirsty cat: In a dense forest, a blood thirsty cat hunted snake, senses will fly away! after seeing... blood thirsty cat : घने जंगल में खून की प्यासी बिल्ली ने किया सांप का शिकार, उड़ जाएंगे होश ! देखकर...




blood thirsty cat :
सांप और बिल्ली की दुश्मनी कभी पुरानी है, वेसे तो दोनों एक दूसरे से बच कर ही रहते हैं। लेकिन अगर गलती से भी बिल्ली को साप कहीं नजर आ जाये तो वो उसे जिंदा नहीं छोड़ती है। बिल्ली साप को देखते ही लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाती है। हालांकि, तेज नाखूनों की वजह से ज्यादातर बार बिल्ली ही सांप पर भारी पड़ जाती है, लेकिन साप भी बिल्ली को मजा चखाने में पीछे नहीं हटता है। सोशल मीडिया पर आये दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होते ही रहते हैं, इस समय इस ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें बिल्ली और सांप एक दूसरे के संग लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। (blood thirsty cat)
यहां देखिये बिल्ली और साप का खरतनाक वीडियो :