Gold Price Today: सोने के दाम में आज जोरदार गिरावट...चांदी भी हुई सस्ती...जानें आपके शहर में आज क्या हैं सोने-चाँदी के ताजा रेट?.....
gold price today gold price today 1 june what are the rates of gold today Gold Price Today 1 June 2022 24 कैरेट शुद्ध सोना 423 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 50702 रुपये के रेट से खुला। अब सोना अपने उच्चतम रेट से आज 5424 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है तो चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट से 1




Gold Price Today 1 June 2022gold price today gold price today 1 june what are the rates of gold today
Gold Price Today 1 June 2022: सर्राफा बाजारों (Bullion Markets) में बुधवार को सोने-चांदी (Gold Silver Rate) के रेट में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के मुताबिक आज सर्राफा बाजारों में चांदी मंगलवार के बंद भाव के मुकाबले 556 रुपये सस्ती होकर 60765 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली तो वहीं, 24 कैरेट शुद्ध सोना 423 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 50702 रुपये के रेट से खुला। अब सोना अपने उच्चतम रेट से आज 5424 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है तो चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट से 15232 रुपये सस्ती।Gold Price Today 1 June 2022
आज 24 कैरेट सोना 3 फीसद GST के साथ 52223 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ रहा है। वहीं, GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 62587 रुपये प्रति किलो हो गई है। इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है। यानी 10 ग्राम प्योर गोल्ड आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 57445 रुपये में देगा। Gold Price Today 1 June 2022
सोने से बने जेवरों में सबसे अधिक उपयोग होने वाले 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 38027 रुपये प्रति 10 ग्राम है। यह 3 फीसद GST के साथ 39167 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। ज्वैलर का 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़कर यह 43084 रुपये का पड़ेगा। वहीं, अब 14 कैरेट सोने का भाव 29661 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। GST के साथ यह 30550 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। इस पर 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़ लें तो यह 33605 रुपये का पड़ेगा। Gold Price Today 1 June 2022
22 व 23 कैरेट गोल्ड के भाव
अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 50499 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। इस पर भी 3 फीसद GST, मेंकिंग चार्ज और 10 फीसद मुनाफा जोड़कर आपको मिलेगा 57215 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से। वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 46443 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। तीन फीसद GST के साथ यह 47836 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर भी मेकिंग चार्ज और ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से जोड़ने पर करीब 52619 रुपये का पड़ेगा। Gold Price Today 1 June 2022
IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य
बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में GST शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।Gold Price Today 1 June 2022