BJP को बड़ा झटका : भाजपा को चुनाव के पहले लगा तगड़ा झटका….भाजपा प्रत्याशी ने अंतिम क्षण में नाम वापस ले लिया….. गुरु को टिकट न मिलने से खफा प्रत्याशी ने चुनाव लड़ने से किया इंकार…..

BJP को बड़ा झटका : भाजपा को चुनाव के पहले लगा तगड़ा झटका….भाजपा प्रत्याशी ने अंतिम क्षण में नाम वापस ले लिया….. गुरु को टिकट न मिलने से खफा प्रत्याशी ने चुनाव लड़ने से किया इंकार…..

रायपुर,7 दिसंबर 2021। नामांकन वापसी के आख़िरी दिन भीतरघातियों और बाग़ियों से जूझ रहे भाजपा कांग्रेस के लिए बागी मुश्किल का सबब बने रहे, लेकिन भिलाई में भाजपा को सबसे बड़ा झटका उसी के अधिकृत प्रत्याशी ने दिया है।भिलाई के वार्ड नंबर 19 से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी अजितेश सिंह ने अचानक नाम वापस ले लिया, यह उन अंतिम क्षणों में हुआ जब किसी के भी पास कुछ करने को नहीं रह गया था।

दावेदारों के नाम वापसी का समय खत्म हुआ, अचानक ही भिलाई नगर निगम में हंगामा हो गया। वार्ड 19 से भाजपा के उम्मीदवार अजितेश सिंह ने चुनाव न लड़ने की घोषणा कर दी।अजितेश के इस बाद के ऐलान के बाद पार्टी नेताओं ने उन्हें रोका, लेकिन वह बिना किसी से मिले भिलाई निगम कार्यालय से चले गए।

अजितेश ने किसी बीजेपी नेता नाम तो नहीं लिया, लेकिन उन्होंने आरोप जरूर लगाया कि पार्टी अपने कर्मठ पदाधिकारियों के साथ गलत करती है। उनके राजनीतिक गुरु रामानंद मौर्य के संगठन में होने के बाद भी उन्हें टिकट नहीं दिया गया। इसके चलते उन्हें वार्ड 19 से निर्दलीय दावेदारी करनी पड़ी।

उनका आरोप है कि रामानंद मौर्य ने पिछले निगम चुनाव में भी बीजेपी से टिकट मांगी थी, लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया। वह अपने राजनीतिक गुरु के साथ गलत होते नहीं देख सके इसलिए उन्होंने इतना बड़ा फैसला लिया है। रामानंद मौर्य वर्तमान में वार्ड 19 से ही निर्दलीय पार्षद हैं। पिछले बार भी पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं था। जिसकी चलते वह निर्दलीय ही चुनावी मैदान में उतर गए थे।