Bigg Boss 16 : दूसरी शादी करेंगी Bigg Boss 16 कंटेस्टेंट शालीन भनोट की एक्स वाइफ दलजीत कौर ! हो चुकी है सगाई, अब शादी की हो रही तैयारी....
Bigg Boss 16: Dalljiet Kaur, ex-wife of Bigg Boss 16 contestant Shaleen Bhanot, will marry for the second time! The engagement is over, now preparations are on for the wedding. Bigg Boss 16 : दूसरी शादी करेंगी Bigg Boss 16 कंटेस्टेंट शालीन भनोट की एक्स वाइफ दलजीत कौर ! हो चुकी है सगाई, अब शादी की हो रही तैयारी....




Shalin Bhanot Ex Wife Dalljiet Kaur wedding :
नया भारत डेस्क : जानी-मानी टीवी सीरियल अभिनेत्री और बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) कंटेस्टेंट शालीन भनोट (Shalin Bhanot) की एक्स वाइफ दलजीत कौर दूसरी बार घर बसाने जा रही हैं। कलर्स टीवी (Colors Tv) और इंडिया का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss)इन दिनों खूब सुर्खियों में है। हर एपिसोड में कुछ ना कुछ ट्विस्ट न टर्न देखने को मिलते हैं। वहीं फैंस भी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के बारे में जानने के लिए उत्साहित रहते हैं। इसी बीच बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) कंटेस्टेंट शालीन भनोट को लेकर एक खबर बाहर आ रही है। दरअसल Shalin Bhanot Ex Wife दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) जल्द ही दूसरी बार शादी के बाद में बंधने जा रही हैं। (Shalin Bhanot Ex Wife Dalljiet Kaur wedding)
दलजीत कौर करेंगी दूसरी शादी
दरअसल दलजीत कौर इस साल मार्च में यूके बेस्ड निखिल पटेल (Nikhil Patel) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। बता दें निखिल एक फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं। शादी के बाद वह अपने 9 साल के बेटे जेडन के साथ लंदन चली जाएंगी। दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने एक पोस्ट शेयर कर कैप्टन में लिखा है कि "शादी मार्च में है, और मैं अभी भी बहुत सी चीजों का पता लगा रही हूं। मैं कुछ सालों के लिए नैरोबी (अफ्रीका) चली जाऊंगी क्योंकि निखिल को अभी काम के लिए वहां काम है। दलजीत ने आगे लिखा कि, ''मैं निक से पिछले साल दुबई में एक दोस्त की पार्टी में मिली थी। मैंने केवल अपने बेटे के बारे में बात की थी और वह अपनी दो बेटियों, 13 साल की एरियाना और आठ साल की अनिका के बारे में भी बात कर रहे थें। उसने अपने पैर की उंगलियों पर नीली नेल पॉलिश लगाई थी, और जब मैंने उससे इसके बारे में पूछा, तो उसने जवाब दिया, 'मुझे दो लड़कियों का गर्व है।' हालांकि उस समय प्यार नहीं था लेकिन प्यार समय के साथ हुआ। यह हमारे बच्चों के लिए हमारा प्यार था जिसने हमें जोड़ा है। जबकि अनिका अपनी मां के साथ यूएस में रहती है, एरियाना हमारे साथ ही रहेगी। (Shalin Bhanot Ex Wife Dalljiet Kaur wedding)
शालीन दलजीत का इस कारण हुआ था डायवोर्स
शालीन भनोट और दलजीत कौर ने साल 2009 में शादी की थी। शादी के तीन साल बाद दलजीत ने बेटे को जन्म दिया लेकिन इसके कुछ समय बाद ही दोनों के रिश्तों में दरार आने लगी। दोनों के बीच काफी नोंकझोक भी होने लगी। दलजीत अपनी शिकायत में शालीन को एक एग्रेसिव नेचर का इंसान भी कई बार बता चुकी हैं। हालांकि इस शादी को टूटने से बचाने के लिए भी उन्होंने लाख कोशिशें भी कीं लेकिन दोनों का रिश्ता पहले जैसा कभी ना हो सका। इसके बाद दोनों ने अपनी राहें अलग करने का फैसला किया। (Shalin Bhanot Ex Wife Dalljiet Kaur wedding)