3 जवान शहीद : छत्तीसगढ़ सीमा पर बड़ा नक्सली हमला…SI, ASI समेत 3 जवान शहीद… रोड ओपनिंग पार्टी पर नक्सलियों का बड़ा हमला…

Big Naxalite attack on Chhattisgarh border… SI, ASI including 3 soldiers martyred छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर नौपाडा में CRPF रोड ओपनिंग पार्टी पर नक्सली हमला किया गया है, 3 jawans martyred: big naxalite attack on chhattisgarh border 3 jawans including SI, ASI martyred big naxal attack on road opening party

3 जवान शहीद : छत्तीसगढ़ सीमा पर बड़ा नक्सली हमला…SI, ASI समेत 3 जवान शहीद… रोड ओपनिंग पार्टी पर नक्सलियों का बड़ा हमला…
3 जवान शहीद : छत्तीसगढ़ सीमा पर बड़ा नक्सली हमला…SI, ASI समेत 3 जवान शहीद… रोड ओपनिंग पार्टी पर नक्सलियों का बड़ा हमला…

Big Naxalite attack on Chhattisgarh border… SI, ASI including 3 soldiers martyred

छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर नौपाडा में CRPF रोड ओपनिंग पार्टी पर नक्सली हमला किया गया है, जिसमें 3 जवान शहीद हो गए हैं. सीआरपीएफ के जवान कंबिंग गश्त में निकले हुए थे। उनके लिए रोड ओपनिंग की जा रही थी। इस दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया। छत्तीसगढ़ के एडीजी नक्सल विवेकानंद ने घटना की पुष्टि की हैं। उन्होंने बताया कि तीन जवानों ेके शहीद होने की खबर आई है।(Big Naxalite attack on Chhattisgarh border… SI, ASI including 3 soldiers martyred)

हमला CRPF 19 बटालियन की ROP पार्टी पर किया गया है. सूत्रों के मुताबिक हमले में कई जवान घायल हो गए हैं.जानकारी के मुताबिक CRPF की टीम उड़ीसा के नौपाडा जिले में सड़क निर्माण का काम कर रहे लोगों को सुरक्षा देने के लिए निकली थी. लेकिन घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने CRPF टीम पर हमला कर दिया.

इससे पहले कि जवान सम्हल पाते एसआई शिशुपाल सिंह, एएसआई शिवलाल व कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार सिंह फायरिंग की चपेट में आ गए। घटनास्थल पर ही तीनों ने वीरगति पाई।(Big Naxalite attack on Chhattisgarh border… SI, ASI including 3 soldiers martyred)

रोड ओपनिंग में तैनात सभी जवान सीआरपीएफ की जी 19 बटालियन के थे। अन्य जवानों ने मोर्चा सम्हाला व नक्सलियों को खदेड़ा। फोर्स अब भी नक्सलियों का पीछा कर रही है। शिशुपाल सिंह लालगढ़ी अगराना, पोस्ट सिकन्दराराऊ जिला अलीगढ़ यूपी, शिशुपाल ग्राम पैगा जिला मनेन्द्रगढ़ छग व धर्मेंद्र सिंह ग्राम सराया पोस्ट दनवार जिला रोहतास के निवासी थे। जिस इलाके में मुठभेड़ हुई है वह बेहद दुर्गम है।(Big Naxalite attack on Chhattisgarh border… SI, ASI including 3 soldiers martyred)