फेसबुक पर होने जा रहा है बड़ा बदलाव: बदल गया है Facebook का लुक.... अब नहीं होगा Like बटन.... बदल जाएगा इस्तेमाल करने का अंदाज.... जानिए सबकुछ......




डेस्क। कुछ ही दिनों में आपको फेसबुक का पेज बदला बदला नजर आएगा। दरअसल कंपनी ने अपने पेज में बदलाव करने के बाद भारत में इसे रोलआउट करना शुरू कर दिया है। पता चला है कि कंपनी ने पेजेज से लाइक को हटा दिया है और फॉलोअर्स पर ज्यादा फोकस किया गया है। बता दें कि कंपनी ने इसी साल जनवरी में अपना डिजाइन बना लिया था लेकिन भारत में इसे अभी रोलआउट करना शुरू किया है। फेसबुक पेजेस पर न्यूज़ फ़ीड का अलग से ऑप्शन रहेगा, जो यूजर्स को ट्रेन्ड्स को फॉलो करने, अपने जानकारों के साथ इंटरेक्ट करने और फैंस के साथ जुड़ने की आजादी देगा। कंपनी ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा है कि इस डिजाइन से लोग काफी सहज महसूस करेंगे।
फेसबुक ने कहा, "इससे रुझानों का पालन करना, साथियों के साथ बातचीत करना और प्रशंसकों के साथ जुड़ना आसान हो जाएगा। समर्पित समाचार फ़ीड अन्य सार्वजनिक हस्तियों, पेजों, ग्रुप्स और ट्रेंडिंग कंटेंट जैसे नए कनेक्शनों का भी सुझाव देगा, जो एक पेज या सार्वजनिक व्यक्ति की परवाह करता है।'' फेसबुक पेजों का नया रिडिजाइन एक बेहतर सुरक्षा के साथ आता है, जो पहले की तुलना में अभद्र भाषा, हिंसा, यौन, या स्पैमयुक्त सामग्री और प्रतिरूपण जैसी प्रतिबंधित गतिविधि का पता लगाने में सक्षम होगा। जानकारी की ऑथेंसिटी बनाए रखने के लिए एक पेज पर वेरिफाइड बैज की दृश्यता भी बढ़ा दी गई है।
फेसबुक पेजों के नए डिजाइन और यूजर इंटरफेस के अनुसार, लेआउट को सरल और अधिक सहज बनाया गया है, जिसमें एक समर्पित न्यूज फीड सेक्शन भी होगा, जो यूजर्स को बातचीत में शामिल होने, रुझानों का पालन करने, साथियों के साथ बातचीत करने और प्रशंसकों के साथ जुड़ने की अनुमति देगा। कंपनी ने अपने नोट में यह भी कहा है कि सुरक्षा और प्रमाणिकता के लिए भी काफी कुछ किया गया है। हेट स्पीच, हिंसक पोस्ट्स, सेक्सुअल या फिर स्पैम कांटेक्ट को पहचानना अब आसान हो गया है। फेसबुक ने अपने वेरिफाइड बैजेज़ का दायरा बढ़ाया है।