BIG ब्रेकिंग : मंडी में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां, आग बुझाने की कोशिशें जारी.....
दिल्ली की आजादपुर फल एवं सब्जी मंडी में भीषण आग लग गई। आग लगने से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई है। आग लगने की सूचना मिलने पर तत्काल फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है।




आजादपुर। दिल्ली की आजादपुर फल एवं सब्जी मंडी में भीषण आग लग गई। आग लगने से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई है। आग लगने की सूचना मिलने पर तत्काल फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। आग पर काबू पाने का काम जारी है। इस अग्निकांड की जो तस्वीरें सामने आई हैं वो डरा देने वाली हैं। जहां आग लगी है वहां टमाटर रखने के लिए बनाया गया शेड है।
यह देश के सबसे व्यस्त मंडी में से एक है। यहां आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी है। शाम 5 बजकर 19 मिनट पर दमकल विभाग को आग लगने की कॉल मिली। कुल 11 फायर टेंडर को मौके पर भेजा गया। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।