CG दूल्हे सहित 5 की मौतें BIG ब्रेकिंग :दर्दनाक सड़क हादसा,बारात जा रही कार और ट्रक में जोरदार भिड़ंत…दूल्हे सहित 5 की मौत.देखे वीडियो…

दर्दनाक सड़क हादसा,बारात जा रही कार और ट्रक में जोरदार भिड़ंत…

CG दूल्हे सहित 5 की मौतें BIG ब्रेकिंग :दर्दनाक सड़क हादसा,बारात जा रही कार और ट्रक में जोरदार भिड़ंत…दूल्हे सहित 5 की मौत.देखे वीडियो…
CG दूल्हे सहित 5 की मौतें BIG ब्रेकिंग :दर्दनाक सड़क हादसा,बारात जा रही कार और ट्रक में जोरदार भिड़ंत…दूल्हे सहित 5 की मौत.देखे वीडियो…

न्यूज़ डेस्क : जांजगीर जिला के पामगढ़ में आज तड़के एक सड़क हादसे में दुल्हन समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा ट्रक और कार के आमने-सामने भिड़ंत से हुई है।

घटना किन परिस्थितियों में हुई इसकी पूर्ण जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुटी हुई है। घटना मुलमुला थाना थाना क्षेत्र के ग्राम पकरिया झूलन के पास की है।

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह तड़के 5:00 बजे के आसपास की है बलौदा निवासी सोनी परिवार शिवरीनारायण में एक शादी के कार्यक्रम में गए हुए थे| वापसी के दौरान वे कार से लौट रहे थे इसी दौरान वे ग्राम पकरिया झूलन के पास पहुंचे थे।

मृतकों की हुई पहचान 

बलौदा के ओम सोनी का परिवार कार में था सवार,शिवरीनारायण में बेटा शुभम की शादी कर बलौदा लौट रहे थे।

नई बहु के साथ ओम सोनी और उनका भाई बैठे थे कार में दूल्हा दुलहन मां भाई और रिश्तेदार ड्राइवर की हो गया मौत.गैस कटर की सहायता से निकल गया एक-एक कर शव को निकाला जा रहा है ।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

 

कि सामने से आ रही ट्रक से उनकी जबरदस्त टक्कर हो गई जिससे कार के परखचे उड़ गए. मौके पर ही चार लोगों ने दम तोड़ दिया ।

घटना में घायल हुए दूल्हे की भी मौत हो गयी है ।  घटना के बाद से ट्रक चालक मौके से फरार है ।  मौके पर भारी भीड़ जमी हुई है। मुलमुला पुलिस मौके पर पहुंची हुई है।