CG मजदूर की मौत : मुरूम खदान के मलबे में दबे 3 मजदूर, एक की हुई मौत, 2 की हालत गंभीर, ऐसे हुए हादसे के शिकार......
छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां खुदाई के दौरान खदान धंसने से बड़ा हादसा हो गया। खुदाई करने के दौरान अचानक खदान का उपरी हिस्सा धसक गया। इस हादसे में तीन मजदूर दब गए।




गौरेला पेंड्रा मरवाही। छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां खुदाई के दौरान खदान धंसने से बड़ा हादसा हो गया। खुदाई करने के दौरान अचानक खदान का उपरी हिस्सा धसक गया। इस हादसे में तीन मजदूर दब गए। इसमें से एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं दो अन्य मजदूरों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। दोनों मजदूरों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
ये पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र के दर्री का है। बताया जा रहा है कि सुबह के वक्त ग्रामीण दर्री स्थित मुरूम खदान के निचले हिस्से में मुरूम खनन का काम कर रहे थे। इसी दौरान खदान के ऊपरी हिस्से से मुरूम भर भराकर नीचे आ गिरी। खदान का एक हिस्सा धसकने से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। वहीं मलबे में तीन मजदूर दब गए। मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने आनन फानन में मुरूम के मलबे में दबे मजदूरों को निकालने का प्रयास शुरू किया गया। काफी मशक्कत के बाद तीनों मजदूरों को बेहोशी की हालत में मलबे के अंदर से निकाला गया।
इस घटना में दिनेश धुर्वे नामक एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे फौरन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर इस घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के बाद पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।