Bharti Singh Video : कॉमेडियन भारती सिंह ने इस छत्तीसगढ़ी गाने पर बनाया Reel, बेटे संग झूमते आई नजर, देखे विडियो….
मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह ने छत्तीसगढ़ी गीत की तारीफ़ की है। कॉमेडियन ने अपने बेटे के साथ गाने पर रील भी बना कर शेयर की है। Bharti Singh Video: Comedian Bharti Singh made Reel on this Chhattisgarhi song




Bharti Singh Video: Comedian Bharti Singh made Reel on this Chhattisgarhi song
नया भारत डेस्क : मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह ने छत्तीसगढ़ी गीत की तारीफ़ की है। कॉमेडियन ने अपने बेटे के साथ गाने पर रील भी बना कर शेयर की है। कॉमेडियन भारती सिंह ने छत्तीसगढ़ी गीत ‘पिरीत के डोरी’ काफी पंसद आया।
Bharti Singh Reel : भारती ने खुद ये वीडियो अपलोड कर लिखा है कि ये गाना बहुत ही प्यारा है। इस गाने पर मां-बेटे के बीच प्यार भी नजर आ रहा है। गोला भी अपनी मां भारती के साथ इस गाने पर मुस्कुराता दिख रहा है।
Bharti Singh Reel : इस गाने को प्रदेश के यंग म्यूजिक डायरेक्टर की जोड़ी तुषांत कुमार और मोनिका वर्मा ने तैयार किया है। छत्तीसगढ़ी फिल्म “ले चलहू अपन दुवारी के गाने पिरीत के डोरी नाम के इस गाने पर भारती को झूमता देख, छत्तीसगढ़ी म्यूजिक लवर्स भी हैरान हैं, बहुत से लोगों ने इस गाने पर इसी तरह रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। सोशल साइट्स पर ये गाना 1.2 मिलियन बार देखा जा चुका है।
देखे विडियो
इसी जोड़ी ने बनाया था गाना मोहनी
Bharti Singh Reel : भारती जिस गीत पर झूम रहीं हैं। उसे गाया है मोनिका वर्मा ने, म्यूजिक कंपोजिशन पर तुषांत कुमार ने काम किया है। ये वही दो क्रिएटर्स है जिन्होंने पिछले साल छत्तीसगढ़ को उस साल का सबसे बड़ा गीत “मोहनी”बना कर दिया था। छत्तीसगढ़ी गीत “ मोहनी “ केवल छत्तीसगढ़ में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पसंद किया गया।