CG भारी बारिश अलर्ट: मौसम विभाग ने जारी किया इन ज़िलों के लिये रेड अलर्ट जारी.... इन जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी बारिश की चेतावनी..... देखें कहां कैसा रहेगा मौसम.......




रायपुर 14 सितम्बर 2021। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने व भारी वर्षा की चेतावनी है। आगामी 24 घंटों के लिए प्रदेश के सभी जिले में आज बारिश की चेतावनी है ।
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने इन जिले के लिये रेड अलर्ट जारी किया है जिसमें मुंगेली, कबीरधाम, बेमेतरा, राजनांदगांव, बालोद, दुर्ग और कांकेर जिलों और उनसे लगे जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी बरसात की चेतावनी दी है।
इन इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है। वहीं रायगढ़, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बलौदा बाजार, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, नारायणपुर और कोण्डागांव जिलों में भारी वर्षा की कम स्तर की चेतावनी आई है। कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिलों में एक-दो स्थानों पर भी भारी बरसात की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की यह चेतावनी अगले 24 घंटों के लिए है। इनमें से अधिकतर इलाकाें में बाढ़ के हालात पहले से बने हुए हैं।
सुस्पष्ट चिन्हित निम्न दाब का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में था, वह आज अत्यधिक प्रबल हो करके गहरा अवदाब के रूप में परिवर्तित हो गया है । नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक इसके अभी तटीय उड़ीसा और उसके आसपास स्थित है । यह पश्चिम- उत्तर -पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है इसके अगले 24 घंटे में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए उत्तर उड़ीसा, उत्तर छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की ओर अगले 48 घंटे तक आगे बढ़ने की सम्भावना है ।
इसके अगले 24 घंटे में कमजोर होकर अवदाब के रूप में परिवर्तित होने की संभावना है। मानसून द्रोणिका नलिया, दक्षिण गुजरात में स्थित निम्न दाब के केंद्र, खंडवा, बालाघाट, रायपुर, संबलपुर, तटीय उड़ीसा में स्थित गहरा अवदाब के केंद्र और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक एक द्रोणिका दक्षिण गुजरात में स्थित निम्न दाब के केंद्र से उत्तर तटीय उड़ीसा में स्थित गहरा अवदाब के केंद्र तक दक्षिण मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ होते हुए 1.5 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है।
प्रदेश में आज दिनांक 14 सितम्बर को बिलासपुर संभाग के अधिकांश जिलों में तथा उससे लगे सरगुजा संभाग, रायपुर संभाग, दुर्ग संभाग के जिलों में भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना है तथा बिलासपुर संभाग के कुछ जिलों में अति भारी वर्षा भी होने की संभावना है। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 14 सितंबर को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश के बिलासपुर संभाग और उससे लगे सरगुजा, दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना है । प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।
छत्तीसगढ़ में अब तक 930.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 930.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 13 सितम्बर तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार सुकमा जिले में सर्वाधिक 1311.4 मिमी और महासमुंद जिले में सबसे कम 696.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 795.7 मिमी, सूरजपुर में 1083.2 मिमी, बलरामपुर में 912.2 मिमी, जशपुर में 918.6 मिमी, कोरिया में 880.4 मिमी, रायपुर में 771.2 मिमी, बलौदाबाजार में 859 मिमी, गरियाबंद में 851.2 मिमी, धमतरी में 805.6 मिमी, बिलासपुर में 937.3 मिमी, मुंगेली में 907.6 मिमी, रायगढ़ में 807.6 मिमी, जांजगीर चांपा में 938.7 मिमी, कोरबा में 1266.9 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1116.5 दुर्ग में 885.2 मिमी, कबीरधाम में 727.7 मिमी, राजनांदगांव में 780.3 मिमी, बालोद में 729.9 मिमी, बेमेतरा में 996.3 मिमी, बस्तर में 985.4 मिमी, कोण्डागांव में 948 मिमी, कांकेर में 895.9 मिमी, नारायणपुर में 1072.7 मिमी, दंतेवाड़ा में 1070.9 मिमी और बीजापुर में 1104.4 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।