किन्नर समाज द्वारा नवमी पर भंडारे का किया आयोजन

किन्नर समाज द्वारा नवमी पर भंडारे का किया आयोजन

भीलवाड़ा। शारदीय नवरात्र की नवमी पर कन्या पूजन, कन्या भोग और माता को विदाई के साथ समापन हो गया। बापूनगर स्थित गुरु किन्नर बाई के आवास पर किन्नर समाज द्वारा सामूहिक रूप से भंडारे के आयोजन के साथ ही कन्या का पूजन कर उन्हें विधिवत भोजन कराया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने माता की जयकारे के साथ मां से सुख, समृद्धि और आपसी सौहार्द की कामना की। गुरु किरण बाई ने बताया कि वह इस कार्यक्रम का आयोजन पिछले 4 वर्षों से करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य आने वाली पीढ़ी को आध्यात्म की ओर अग्रसर करना है। शहर के अन्य क्षेत्रों में भी शारदीय नवरात्र पर नवमी को मंदिरों और घरों में नव दुर्गा का पूजन विधि विधान से किया गया। नौ दिनों से चल रहे नवरात्र व्रतों का उदयापन कुलपुरोहितों से पूजा पाठ व हवन यज्ञ कराकर हुआ। इस दौरान नौ कन्याओं की पूजा कर उनके चरण धोकर  तिलक किया। साथ ही भोजन कराकर गृह स्वामियों ने खुशहाली की दुआ मांगी। इस दौरान प्रिया, परी प्रियंका, आरती, माही, सोनम, डिम्पल, पूजा, सोनिया, मिस्टी, लाली, खुशबू अन्नू, स्वीटी, शाहनया, एकता सहित किन्नर समाज के कई सदस्य मौजूद थे।