CG: बीच बचाव करने आया युवक तो उसे मार डाला.... जमीन में पटककर पत्थर से कुचल दिया.... उसके बेटे को भी खूब मारा... फिर जो हुआ.... हत्या के आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार.....




...
रायगढ़। हत्या के आरोपी युवक को तमनार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक बीच बचाव करने आये अधेड़ व्यक्ति के सिर, सीने में पत्थर से मारकर चोट पहुंचाया। ईलाज दौरान CHC तमनार में आहत ने दम तोड़ा। आरोपी युवक पर हत्या का अपराध दर्ज किया गया है। थाना तमनार अन्तर्गत ग्राम बिजना में मारपीट की घटना में घायल हुये बसंत चौहान (40 वर्ष) की आज ईलाज दौरान CHC तमनार में मौत हो गई है। आरोपी युवक सुधम चौहान (19 साल) पर थाना तमनार में धारा 302 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
थाना प्रभारी तमनार उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे द्वारा ग्राम बिजना जाकर को हिरासत में लेकर थाना लाया गया, जिसे रिमांड पर भेजा गया। थाना तमनार में ग्राम बिजना में रहने वाली दुरपति चौहान पति बसंत चौहान उम्र 37 वर्ष थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि गांव का सुधम चौहान (19 साल) पुरानी रंजीश को लेकर शराब के नशे में इसके लडका आकाश चौहान (18 साल) को डंडा से मारपीट कर रहा था। जिसे इसका पति बसंत चौहान (मृतक) बीच बचाव करने गया तो सुधम चौहान बसंत चौहान को जमीन पर गिराकर उसके सिर, छाती में पत्थर मारकर घायल कर दिया।
जिसे ईलाज के लिये CHC तमनार में भर्ती किया गया था जो दौरान ईलाज फौत हो गया है, रिर्पोट पर मर्ग इटीमेशन क्रमांक 07/2022 धारा 174 जा0फौं0 कायम कर जांच में लिया गया। मर्ग में आरोपी सुधम चौहान पिता सुकराम चौहान उम्र 19 साल निवासी बिजना थाना तमनार के द्वारा पत्थर मारनें से सिर एवं सीना में चोट लगने पर दौरान ईलाज के फौत होना पाये जाने से धारा 302 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है, जिसे कल रिमांड पर भेजा जावेगा।