CG- दो वकील गिरफ्तार: तहसील कार्यालय में मारपीट मामला.... फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी.... अब तक 3 की हो चुकी है गिरफ्तारी.... मामले में धारा भी बढ़ी.... जारी रहेगी तहसीलदारों की हड़ताल.....

In the Tehsil office the search for the address of the absconding accused in the assault case continues

CG- दो वकील गिरफ्तार: तहसील कार्यालय में मारपीट मामला.... फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी.... अब तक 3 की हो चुकी है गिरफ्तारी.... मामले में धारा भी बढ़ी.... जारी रहेगी तहसीलदारों की हड़ताल.....

...

रायगढ़। तहसील कार्यालय में मारपीट मामले फरार आरोपियों की सरगर्मी से पता तलाश जारी है। दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। अब तक 3 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। तहसील कार्यालय रायगढ़ में मारपीट मामले में फरार दो आरोपी जितेन्द्र लाल शर्मा एवं कोमल साहू को चक्रधरनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। फरार आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी के लिये चक्रधरनगर पुलिस द्वारा लगातार आरोपियों के मिलने के स्थान पर दबिश दिया जा रहा है। 

पीड़ित एवं गवाह अपने कथन पर प्रकरण के नामजद आरोपियों के अलावा घटना में भुवन लाल साव, कोमल साहू को भी शामिल होना बताये थे। जिस पर मामले में पांच से अधिक आरोपियान होने से प्रकरण में धारा 34 भादवि हटाकर, धारा 147 भादवि विस्तारित किया गया। फरार आरोपियों की पतासाजी दौरान आरोपी भुवन लाल साव को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था। 

आज दिनांक 14.02.2022 के आरोपी (1) जितेंद्र लाल शर्मा पिता मेवालाल शर्मा उम्र 50 वर्ष निवासी दरोगापारा गुजरातीगली थाना कोतवाली (2) कोमल प्रसाद साहू पिता भूपदेव प्रसाद साहू उम्र 45 वर्ष निवासी LIG 22 चिरंजीवी दास नगर थाना चक्रधर नगर को मुखबिर सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है। शेष फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में तीन दिन पहले नायब तहसीलदार और वकीलों के बीच भड़के विवाद की चिंगारी अभी शांत होती नहीं दिख रही है। तहसीलदारों ने स्पष्ट कर दिया है, कि जब तक सब आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, हड़ताल जारी रहेगी।