पीएम.जी.एस.वाई.सड़क के गुणवत्ताहीन निर्माण को लेकर भाजपा भैयाथान ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन....

संदीप दुबे✍️✍️✍️

पीएम.जी.एस.वाई.सड़क के गुणवत्ताहीन निर्माण को लेकर भाजपा भैयाथान ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन....

नयाभारत
संदीप दुबे✍️✍️✍️

 भैयाथान  -  भाजपा भैयाथान के द्वारा आज एसडीएम को ओड़गी , विहारपुर मुख्य मार्ग में हो रहे निर्माण में गुणवत्ता विहीन , लापरवाही व कमीशन खोरी को लेकर आज ज्ञापन सौपते  हुए जांच की मांग की गई ।  बिहारपुर की जीवन रेखा माने जाने वाला सड़क मार्ग जिसके नव निर्माण का कार्य पीएमजीएसवाई योजना अंतर्गत ओड़गी से बिहारपुर तक किया जा रहा है उक्त सडक मार्ग कमीशन एवं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है निर्माण गुणवत्ता हीन है अतः इसकी जांच कर दोषी व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाए इसी संदर्भ में आज भाजपाइयों ने एसडीएम भैयाथान को ज्ञापन सौंपा है। मांग पूरी न होने पर धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन करने को बाध्य होगें जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजपा वरिष्ट नेता  राजीव प्रताप सिंह ,  गणपत पाटिल , कुमरेश दुबे ,विराट प्रताप सिंह , युवा मोर्चा मंडल अध्यक्षअमन प्रताप सिंह ,नितिन तिवारी,अजीत दुबे,शीतल पाटिल सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।