ग्राम पंचायत करौटी बी के 16 पंचों ने लगाया प्रसाशन पर सरपंच को बचाने का आरोप ....दिया सामूहिक इस्तीफा....

संदीप दुबे✍️✍️

ग्राम पंचायत करौटी बी के 16 पंचों ने लगाया प्रसाशन पर सरपंच को बचाने का आरोप ....दिया सामूहिक इस्तीफा....

नयाभारत

संदीप दुबे✍️✍️

भैयाथान  -  जनपद पंचायत ओड़गी अंतर्गत ग्राम पंचायत करौंटी बी के सरपंच के खिलाफ 16 पंचों द्वारा लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव का सुनवाई गुरुवार को तहसील कार्यालय ओडगी में होना था। पंचों ने जब नियत तिथि पर तहसील कार्यालय ओड़गी पहुंचे तो पता चला कि जिले में धारा 144 लागू है । धारा 144 लगे होने का हवाला देते हुए तहसील कार्यालय में सरपंच के खिलाप अविश्वास प्रस्ताव पर सुनवाई करने से मना कर दिया गया । इस बात को लेकर नाराज पंचों ने कलेक्टर के यहां अपनी गुहार लगाई । पंचों को कलेक्टर कार्यालय से सरपंच के खिलाप अविश्वास प्रस्ताव के लिए शुक्रवार का दिन सुनवाई हेतु सुनिश्चित हुआ।  पंचों ने बताया जब ओडगी तहसील कार्यालय में सुनवाई हुआ तो अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 16 मत पड़े जिसमें एक मत को निरस्त करते हुए सरपंच को बचा दिया गया। 

 इसके बाद सभी पंचो ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए सरपंच के पक्ष में होना बताकर अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय भैयाथान में पहुंचकर 16 पंचों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा देते हुए अपने अधिकारों का हनन होता बताया ।