रात में आई ड्राइबर को झपकी ...अनियंत्रित होकर बोलेरो पलटी... किसी की हताहत होने की नही है कोई खबर
संदीप दुबे✍️✍️✍️




Nayabharat
संदीप दुबे✍️✍️✍️
भैयाथान :- झिलमिली थाना क्षेत्र के बसकर मोड़ के पास बीती रात 10:30 अनियंत्रित होकर बोलेरो वाहन पलट गई हालांकि इस घटना से किसी के हताहत होने की खबर नही है उल्टे दिशा मे पलटने के कारण इस वाहन का नंबर भी प्रदर्शित नही हो पाया है उक्त वाहन मे कितने लोग बैठे थे तथा वाहन कहा से कहा जा रही थी घटना स्थल पर किसी के नही रहने के कारण इसकी भी पुख्ता जानकारी नही मिल पाई है ।
बताया जाता है कि बोलेरो ड्राइवर को निंद की झपकी आने के कारण यह दुर्घटना हुई । अंदाजा लगाया जा रहा है वाहन भैयाथान की ओर से आकर पटना की तरफ जा रही होगी ।
इस स्थान पर आये दिन होती है दुर्घटना :- बसकर मोड़ नाले के पास आये दिन दुर्घटना होती रहती है गनीमत है अभी तक इस घटना स्थल पर किसी की मौत नही हुई ।
सड़क किनारे नही लगा है संकेत बोर्ड :- उक्त स्थान पर लगातार हो रहे दुर्घटना के बावजूद भी लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क किनारे संकेत बोर्ड नही लगाया गया है इस कारण दुर दराज से आने वाले वाहन चालकों को इस मोड़ की जानकारी नही मिल पाती है परिणामस्वरूप अंजान वाहन चालक आये दिन दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं । ऐसे में सायद लोक निर्माण विभाग को किसी बड़े हादसे का इंतज़ार है जिसके बाद सायद आये दिन होने वाले इस दुर्घटना स्थल पर कोई संकेत बोर्ड लग सके ।
इस हादसे जानकारी की जानकारी बड़सरा निवासी टाकेन्द्र पाण्डेय ने दी ।