*विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम मंगलभवन में हुआ संपन्न ... भाजपा संगठन महामंत्री पवन साय ने किया कार्यकर्ताओ को चार्ज ... कहा प्रदेश की सरकार निकली धोखेबाज...*
संदीप दुबे



संदीप दुबे
भैयाथान - सूरजपुर जिले के विकासखण्ड भैयाथान के स्थानी मंगल भवन में मंगलवार को भटगांव विधानसभा के 6 मण्डल के समस्त शक्ति केंद्र प्रभारी, संयोजक,सह संयोजक बैठक के मुख्यातिथि प्रदेश भाजपा महामंत्री पवन साय, सम्भागीय प्रभारी नारायण चंदेल, जिला प्रभारी राजा पांडेय,राज्य सभा सांसद राविचार नेताम,पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा,जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल की उपस्थिति में बैठक आहूत की गई।कार्यक्रम की शुरुआत डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय, भारत माता की छाया चित्र पर माल्यापर्ण व दिप प्रज्वलित कर की गई।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री पवन साय ने कहा कि सभी शक्ति केंद्रों के प्रभारी संयोजक,सह संयोजक अपने अपने बूथों में जाकर 25-25 की टीम गठित करने सहित शक्ति केंद्र व पोलिंग बूथ में बैठक करने के निर्देश दिए। व मण्डल वॉर शक्ति केंद्रों के प्रभारी सह प्रभारियों को संगठनात्मक बूथ प्रवास करने को निर्देशित किया।और पन्ना प्रमुख की जानकारी सहित सूची जिला अध्यक्ष के पास भेजने को कहा गया।
सम्भागीय प्रभारी नारायण चंदेल ने बताया कि 17 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक सेवा ही संघठन के तहत कार्यक्रम करने की बात कही।जिसमें संगोष्ठी चौपाल के माध्यम से केंद्र सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुचाने की अपील की गई।
।कार्यकर्ताओ के बीच घिरे नेताम।।
कार्यक्रम के बाद राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम को लम्बे समय बाद कार्यकर्ताओ ने अपने बीच पाकर उन्हें घेर लिया और सेल्फी लेने की होड़ लग गई।तो नेताम भी कार्यकर्ताओं को अपने बीच पाकर गदगद नजर आए।
इस दौरान भटगांव के पूर्व विधायक रजनी त्रिपाठी,प्रदेश मंत्री परमेस्वरी राजवाड़े,प्रदेश अजजा महामंत्री सत्यनारायण सिंह,रामु गोस्वामी, लाल सन्तोष सिंह,प्रदीप द्विवेदी, रामेस्वर बैस,अनूप सिन्हा,मण्डल अध्यक्ष मार्तण्ड साहू,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रविंद भारती,राजीव प्रताप सिंह,राजेश तिवारी,महेष्वर पैकरा,शैलेन्द्र गुप्ता,बलराम सोनी,शांतनु गोयल,देवधन बिनझिया,महबुल्ला रजा,हुबलाल सिंह,शिव पांडेय, कुमरेश दुबे, विराट प्रताप सिंह, राकेश पाठक,अमन प्रताप सिंह,संदीप दुबे , अभिषेक गुप्ता, नितिन तिवारी , सौरभ साहू, अखंड प्रताप सिंह ,बालेश्वर सिंह,मनीष साहू, श्रवण देवांगन , दिनेश साहू, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन सुनील साहू व आभार प्रदर्शन प्रकाश दुबे ने किया।