Beer made in India which is in demand all over the world : भारत में बनने वाले इन बीयर की है पूरी दुनिया में मांग, यहाँ देखें 10 सबसे अच्छे ब्रांड, जाने खासियत और कीमत...
Beer made in India which is in demand all over the world: These beers made in India are in demand all over the world, see here 10 best brands, know the specialty and price... Beer made in India which is in demand all over the world : भारत में बनने वाले इन बीयर की है पूरी दुनिया में मांग, यहाँ देखें 10 सबसे अच्छे ब्रांड, जाने खासियत और कीमत...
Beer made in India which is in demand all over the world :
नया भारत डेस्क : इंडिया में Beer के शौक़ीन लोगों के पास बहुत सारे ऑप्शन हैं, भारत में Made In India Beer के साथ विदेश से इम्पोर्ट होने वाली बीयर भी बिकती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं विदेश में रहने वाले लोग भारत में बनी बीयर को काफी पसंद करते हैं? (Beer made in India which is in demand all over the world)
आपको क्या लगता है भारत से कोई उत्पाद विदेश में जाकर नहीं बिकता? या भारत में बनाई चीज़ें विदेश में पसंद नहीं की जाती? यह दोनों ही स्टेटमेंट गलत हैं. भारत बड़ी मात्रा में अपने उत्पाद विदेशों में बेचता है और विदेश के लोग भी भारत के बनाए प्रोडक्ट्स को खूब पसंद करते हैं. विदेश एक्सपोर्ट होने वाले भारतीय उत्पादों में Beer टॉप पर है. (Beer made in India which is in demand all over the world)
भारत में बिकने और पंसद की जाने वाली यह Top 10 Beer Brands को विदेश में काफी पसंद किया जाता है. आइये इन बीयर कंपनियों के बारे में थोड़ा जानते हैं.
Brocode
Brocode Beer कंपनी कुछ साल पहले ही शुरू हुई है. यह भारत में बिकने वाली ऐसी बीयर है जिसमे सबसे ज़्यादा 15% अल्कोहल होता है
Godfather
नाम से मत जाइये Godfather Beer का प्रोडक्शन महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर (औरंगाबाद) में होता है. इसमें शराब का कंटेट सिर्फ 5 से 6.5% होता है. (Beer made in India which is in demand all over the world)
Kingfisher
Kingfisher किसने बनाई ये तो आप जानते हैं. इसे शुरू करने वाला कोई और नहीं बल्कि विजय माल्या है. इस बियर को United Breweries Group के द्वारा बनाया जाता है. इस Beer में 8% अल्कोहल होता है. (Beer made in India which is in demand all over the world)
Carlsberg Elephant
Carlsberg Elephant को भी भारत में खूब पसंद किया जाता है और विदेश में यह वन ऑफ़ द फेवरेट है. क्षिण एशिया, लैटिन अमेरिका और यूरोप में उपलब्ध एक प्रमुख ब्रांड है. इसमें एल्कोहॉल बाय वॉल्यूम (ABV) 7.2% होता है.
Haywards 5000
Haywards को Strong Beer कहा जाता है जो यूनाइटेड ब्रूअरीज ग्रुप द्वारा बनाई जाती है. इसमें 8% अल्कोहल होता है
Simba Strong
यह एक प्रीमियम बीयर है, जो हाल ही में लॉन्च हुई है. इसे सिंबा बियर लिमिटिड के द्वारा बेचा जाता हैं. जिसमे 8% अल्कोहल है
Bad Monkey
Bad Monkey हाल ही में लोकप्रिय हुई है, यह टेस्ट में काफी सॉफ्ट है लेकिन इसमें 8% अल्कोहल होता है
Knock OUT
Knock OUT को क्राउन बेवरेजेस लिमिटेड द्वारा बनाया जाता है जिसमे 8% अल्कोहल है
Bira Boom
बीरा को सबसे बेस्ट बीयर माना जाता है, इसे बीरा 91 ब्रूअरी द्वारा जाता है जिसमे 7% अल्कोहल होता है
Budweiser Magnum
यह एक स्मूथ और प्रीमियम बियर हम जिसमे 6.5% अल्कोहल होता है
Sandeep Kumar
