Indian Navy Recruitment 2023 : इंडियन नेवी में SSC Officer के पदों पर निकलीं 248 वैकेंसी, नोटिफिकेशन जारी, जल्द करे आवेदन...

Indian Navy Recruitment 2023: 248 vacancies for the posts of SSC Officer in Indian Navy, notification released, apply soon… Indian Navy Recruitment 2023 : इंडियन नेवी में SSC Officer के पदों पर निकलीं 248 वैकेंसी, नोटिफिकेशन जारी, जल्द करे आवेदन...

Indian Navy Recruitment 2023 : इंडियन नेवी में SSC Officer के पदों पर निकलीं 248 वैकेंसी, नोटिफिकेशन जारी, जल्द करे आवेदन...
Indian Navy Recruitment 2023 : इंडियन नेवी में SSC Officer के पदों पर निकलीं 248 वैकेंसी, नोटिफिकेशन जारी, जल्द करे आवेदन...

Indian Navy Recruitment 2023 :

 

नया भारत डेस्क : भारतीय नौसेना में शामिल होने का शानदार मौका है. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका आया है। सरकार ने इंडियन नेवी में बंपर वैकेंसी निकाली है। इंडियन नेवी में ऑफिसर्स के पदों पर वैकेंसी निकली है। इसके तहत एयर ट्रैफिक कंट्रोल, जनरल सर्विस, नवल एयर ऑपरेशन ऑफिसर, पायलट और लॉजिस्टिक्स जैसे 248 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसके लिए उम्मीदवार इंडियन नेवी की https://www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर 14 मई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। (Indian Navy Recruitment 2023)

भर्ती के लिए पदों की संख्या और योग्यता- Indian Navy Recruitment 2023

  • सामान्य सेवा – 50 पद, योग्यता – बीई-बीटेक (कोई भी सब्जेक्ट)
  • एयर ट्रैफिक कंट्रोलर – 10 पद, योग्यता – बीई-बीटेक (इंजीनियरिंग)
  • नेवल एयर ऑपरेशंस ऑफिसर (एनएओओ) – 20 पद, योग्यता – बीई-बीटेक (अनुशासन)
  • पायलट – 25 पद, योग्यता – बीई-बीटेक (अनुशासन)
  • रसद – 30 पद, योग्यता – बीएससी, बीकॉम, PG, MBA, MCA
  • नेवल आर्मामेंट इंस्पेक्टरेट कैडर (एनएआईसी) -15 पद, योग्यता – बीई-बीटेक (प्रासंगिक अनुशासन)
  • शिक्षा – 12 पद, योग्यता – बीई-बीटेक, M.Tech, M.Sc (प्रासंगिक अनुशासन)
  • इंजीनियरिंग शाखा (सामान्य सेवा जीएस) – 20 पद, योग्यता – बीई-बीटेक (प्रासंगिक इंजीनियरिंग अनुशासन)
  • विद्युत शाखा (सामान्य सेवा जीएस) – 60 पद, योग्यता – बीई-बीटेक (प्रासंगिक इंजीनियरिंग अनुशासन) (Indian Navy Recruitment 2023)
  •  

सैलरी

उम्मीदवारों को सिलेक्शन पर हर महीने की सैलरी 34 हजार रुपए से लेकर 88 हजार रुपए तक तक सैलरी दी जाएगी। (Indian Navy Recruitment 2023)

आयु सीमा-

भर्ती प्रक्रिया में 18 से 25 साल तक की उम्र के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में भारत सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। (Indian Navy Recruitment 2023)

भर्ती की प्रक्रिया- 

इस भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट के बाद इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। (Indian Navy Recruitment 2023)