B.Ed Students : बीएड डिग्रीधारियों के लिए बड़ी खबर! प्राथमिक शिक्षक बनने पर आया बड़ा फैसला, जाने...

B.Ed Students: Big news for B.Ed degree holders! Big decision on becoming a primary teacher, know... B.Ed Students : बीएड डिग्रीधारियों के लिए बड़ी खबर! प्राथमिक शिक्षक बनने पर आया बड़ा फैसला, जाने...

B.Ed Students : बीएड डिग्रीधारियों के लिए बड़ी खबर! प्राथमिक शिक्षक बनने पर आया बड़ा फैसला, जाने...
B.Ed Students : बीएड डिग्रीधारियों के लिए बड़ी खबर! प्राथमिक शिक्षक बनने पर आया बड़ा फैसला, जाने...

B.Ed Students :

 

नया भारत डेस्क : बिहार शिक्षक बहाली में बीएड अभ्यर्थियों की नियुक्ती पर रोक को लेकर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की गई. प्राथमिक शिक्षक में शामिल करने की मांग को लेकर बीएड अभ्यर्थियों की ओर से सुप्रीम कोर्ट में रिट याचिका दायर की गई थी. इस मामले में शुक्रवार को जस्टिस एएस बोपन्ना और एम सुंदरेश की खंडपीठ में सुनवाई हुई, लेकिन कोई फैसला नहीं आया. (B.Ed Students)

“बीएड अभ्यर्थियों की बहाली पर रोक मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, इस सुनवाई में कोर्ट ने केस को जस्टिस अनिरुद्ध बोस के बेंच को ट्रांसफर कर दिया है. अभी भी बीएड अभ्यर्थियों की की उम्मीद जिंदा है. क्योंकि राजस्थान शिक्षक बहाली में भी जस्टिस अनिरुद्ध बोस ने फैसला दिया था, इसलिए अब जस्टिस अनिरुद्ध बोस से अभ्यर्थियों की उम्मीद है.” -दीपांकर गौरव, याचिकाकर्ता (B.Ed Students)

मिली जानकारी के अनुसार इस याचिका के सीजेआई के पास भेज दिया गया है क्योंकि इसमें 11 अगस्त के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्रम है. इसलिए संभाव है कि अब 11 अगस्त को फैसला देने वाले जज जस्टिस अनिरूद्ध बोस की कोर्ट में ही इसको भेजी जाय और वहीं सुनवाई हो. तत्काल इस याचिका पर सुनवाई को लेकर कोई तारीख अभी नहीं मिली है. (B.Ed Students)

बी.एड डिग्रधारियों ने याचिका में दलील दी है कि इससे पहले भी बीएड डिग्रीधारी प्राथमिक स्कूल में बहाली हुई है। एनसीटीई के जिस गजट को सुप्रीम कोर्ट ने 11 अगस्त को निरस्त किया है. उसी गजट से पूरे देश मे लाखों बीएड योग्यताधारी प्राथमिक स्कूलों में बहाल हुए हैं। बिहार में भी छठे चरण तक बीएड योग्यताधारी प्राथमिक में शिक्षक बने हैं. बिहार अलावा दूसरे राज्यों में भी प्राथमिक में बीएड योग्यताधारी बहाल हुए हैं. सुप्रीम कोर्ट के 11 अगस्त से पहले ही बिहार लोक सेवा आयोग ने विज्ञापन जारी किया था. इसलिए उनके रिजल्ट को रोकना सही नहीं है. (B.Ed Students)