Dental Colleges Fees : छात्रों के लिए बड़ी खबर! सरकारी डेंटल कॉलेजों में नामांकन के लिए फीस लागू, यहाँ देखें पूरी लिस्ट...
Dental Colleges Fees: Big news for students! Fees applicable for enrollment in government dental colleges, see complete list here... Dental Colleges Fees : छात्रों के लिए बड़ी खबर! सरकारी डेंटल कॉलेजों में नामांकन के लिए फीस लागू, यहाँ देखें पूरी लिस्ट...




Dental Colleges Fees :
नया भारत डेस्क : सरकारी डेंटल कॉलेजों में नामांकन की फीस निर्धारित कर दी गयी है। इसके तहत सरकारी डेंटल कॉलेज अस्पतालों में बीडीएस (यूजी) और एमडीएस (पीजी) कोर्स में दाखिले के लिए नए फी स्ट्रक्चर को कैबिनेट ने शुक्रवार को मंजूरी दे दी। नए प्रावधान में पटना डेंटल कॉलेज अस्पताल और नालंदा जिला में रहुई स्थित डेंटल कॉलेज को बीडीएस कोर्स में दाखिला लेने पर 45,800 रुपये और एमडीएस कोर्स में नामांकन लेने पर 49,200 रुपये नामांकन शुल्क लगेगा। (Dental Colleges Fees)
कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने बताया कि स्नातक स्तर पर बीडीएस कोर्स के नामांकन के समय कुल 40800 रुपये देने होंगे। नामांकन के बाद विद्यार्थियों को साढ़े तीन साल तक सिर्फ 22 हजार 700 रुपये सालाना शैक्षणिक शुल्क देना होगा। इसी तरह स्नातकोत्तर कोर्स में दाखिला के समय 47,200 से 49,200 रुपये फीस लिया जाएगा। (Dental Colleges Fees)
ग्रेजुएट के लिए नामांकन व अन्य शुल्क
- एडमिशन फी 1000 (एक बार)
- ट्यूशन फी 9000 प्रति वर्ष (साढे 4 वर्ष तक)
- हॉस्टल फी 12000 (सालाना)
- कॉशन मनी 10,000 (एक बार)
- इलेक्ट्रिसिटी चार्ज 1200 (सालाना)
- मैगजिन सोसाइटी 500 (सालाना)
- कॉलेज एक्टिविटी 2000 (एक बार)
- स्टूडेंट वेलफेयर फंड 5000 (एक बार)
- स्टूडेंट यूनियन फंड 100 (एक बार)
पीजी एवं सुपर स्पेशियलिटी के लिए शुल्क
- पीजी डिग्री एडमिशन फी 4000 (एक बार)
- पीजी डिप्लोमा एडमिशन फी 2000 (एक बार)
- सुपर स्पेशियलिटी एडमिशन फी 5000 (एक बार)
- ट्यूशन फी 9000 (सालाना)
- हॉस्टल फी 12000 (सालाना)
- कॉशन मनी 10,000 (एक बार)
- इलेक्ट्रीसिटी चार्ज 1200 (वार्षिक)
- मैगजिन सोसाईटी 1000 (सालाना)
- स्टूडेंट वेलफेयर फंड 5000 (एक बार)
- स्टूडेंट वेलफेयर फंड 5000 (एक बार)