Beauty Tips: आंखों के मेकअप में बोल्ड colors के साथ एक्सपेरिमेंट कर बनाएं नया लुक, जानें कैसे करें इस्तेमाल...
Beauty Tips: Create a new look by experimenting with bold colors in eye makeup, learn how to use... Beauty Tips: आंखों के मेकअप में बोल्ड colors के साथ एक्सपेरिमेंट कर बनाएं नया लुक, जानें कैसे करें इस्तेमाल...




Beauty Tips :
नया भारत डेस्क : आंखों को खूबसूरत दिखाने के लिए आईशैडो का अहम रोल होता है. आईशैडो आपके मेकअप लुक के लिए एक गेम चेंजर का काम करते हैं. ये पूरे Look को मिनटो में बदल देते हैं. हालांकि, कुछ लोग मेकअप के दौरान आईशैडो के साथ एक्सपेरिमेंट्स करना पसंद नहीं है, लेकिन अगर आप वाकई अलग दिखना चाहती हैं, तो कलरफुल आईशैडो बेस्ट ऑप्शन है. अपने मेकअप रूटीन में ब्राइट और बोल्ड शेड्स शामिल करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन सही टिप्स और ट्रिक्स के साथ ये शेड्स आपकी Look बदल सकती हैं. (Beauty Tips)
न्यूट्रल बेस से शुरू करें
अगर आप कलरफुल आईशैडो को पहली बार ट्राई करना चाहती हैं, तो आप न्यूट्रल आईशैडो बेस लगाने से शुरुआत कर सकते हैं. यह आपकी त्वचा की टोन को बनाने में मदद करेगा. इसके साथ ही, ये आईशैडो आपकी आंखों पर स्मूद कैनवस क्रिएट करने का मदद करेगा. (Beauty Tips)
कलर पैलेट चुनें
अपना कलर पैलेट चुनते समय उन कलर्स को ही कैरी करें, जो आपकी स्किन टोन और Eyes के मुताबिक हों. आप आई पॉप बनाने के लिए कॉन्ट्रास्टिंग कलर्स के साथ भी एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं.
ब्लेंड करें
जब कलरफुल आईशैडो की बात आती है, तो ब्लेंडिग का रोल अहम होता है. अपने आईशैडो के किनारों को मिलाने के लिए एक फ़्लफी ब्लेंडिंग ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं. (Beauty Tips)
सही ब्रश का इस्तेमाल करें
आईशैडो बेहतर हो, इसके लिए सही ब्रश का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है. ऐसे ब्रश का इस्तेमाल करें, जो आईशैडो लगाने और ब्लेंड करने के लिए डिजाइन किए गए हैं. सही ब्रश का इस्तेमाल करने से आपका मेकअप Look में बड़ा चेज देखने को मिल सकता है. (Beauty Tips)
एक्सपेरिमेंट करें
मेकअप का मतलब अपने आप को अभिव्यक्त करना होता है इसलिए एक्सपेरिमेंट करने से कभी न डरें. अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर बोल्ड कलर्स के साथ एक्सपेरिमेंट करें.
हाईलाइटर का इस्तेमाल करें
आई मेकअप करने के दौरान हाईलाइटर का इस्तेमाल जरूर करें. आपकी आंख के अंदरूनी कोने पर हाईलाइटर का एक पॉप आपके रंगीन आईशैडो को और ज्यादा आकर्षक बना सकता है. (Beauty Tips)