बड़ेधराउर में आयोजित प्रो कबड्डी प्रतियोगिता के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए बस्तर साँसद दीपक बैज

बड़ेधराउर में आयोजित प्रो कबड्डी प्रतियोगिता के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए बस्तर साँसद दीपक बैज
बड़ेधराउर में आयोजित प्रो कबड्डी प्रतियोगिता के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए बस्तर साँसद दीपक बैज

बड़ेधराउर में आयोजित प्रो कबड्डी प्रतियोगिता के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए बस्तर साँसद दीपक बैज

कबड्डी ताकत का नही,अनुशासित व तकनीकी का खेल है - बैज

विजेता व उपविजेता टीम को साँसद श्री बैज ने किया पुरष्कृत


जगदलपुर/लोहंडीगुड़ा : विकासखंड लोहंडीगुड़ा के ग्राम बड़ेधराउर में आयोजित प्रो कबड्डी प्रतियोगिता के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में बस्तर साँसद दीपक बैज हुए शामिल..इस प्रतियोगिता में कुल 32 टीमो ने भाग लिया था,कबड्डी समापन प्रतियोगिता का फाइनल मैच चित्रकोट और बड़ेधाराऊर के मध्य खेला गया,जिसमें विजेता चित्रकोट और  उपविजेता बड़ेधाराऊर टीम रही,विजेता टीम को प्रथम ईनाम बीस हजार रुपए मुख्य अतिथि सांसद दीपक बैज के हाथों दिया गया।वहीं दूसरा इनाम बड़ेधाराऊर को दस हजार रुपए से सम्मानित किया गया..साथ ही कबड्डी मैच के दौरान महिलाओं के रस्सा खिंच खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया,और इस रस्सा खींच खेल में विजेता टीम को साँसद दीपक बैज द्वारा पुरुष्कृत किया गया..

इस अवसर पर साँसद दीपक बैज ने खिलाड़ियों को प्रेरक उद्बोधन देते हुए कहा,कबड्डी का खेल ताकत का नही बल्कि अनुशासित व तकनीकी का खेल है,और इस खेल में अनुशासन के साथ खेलने वाला खिलाड़ी ही अपनी टीम को आगे बढ़ाता है,कबड्डी का खेल ग्रामीण क्षेत्र का सबसे लोकप्रिय खेल है,ग्रामीण इस खेल को न ही समझते बल्कि बड़ी दिलचस्पि व उत्सुकता के साथ इस खेल का लुत्फ उठाते हैं,कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता टीम के साथ साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिए सभी खिलाड़ियों को मैं अपनी बधाई व शुभकामनाएं देता हूँ...

इस अवसर पर सांसद बस्तर दीपक बैज सहित ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मण कश्यप,बलराम मांझी, विजय उइके,राकेश मेश्राम,धरम कोटवार, बिनु पटेल,सुदन,पिलाराम सेठिया,तुलाराम,बड़ी संख्या में ग्रामीण व खेल प्रेमी मौजूद रहे...