बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी ने किया रेल रोको आंदोलन, बरसते पानी में कम नहीं हुआ आक्रोश..




बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी ने किया रेल रोको आंदोलन, बरसते पानी में कम नहीं हुआ आक्रोश..
रेलवे व केंद्र सरकार के खिलाफ हुई जमकर नारेबाजी,किया जंगी प्रदर्शन...
जनहितैषी मुद्दों को लेकर कॉंग्रेस कृत संकल्पित - सुशील मौर्य..
जंगी प्रदर्शन कर अपनी मांगों को लेकर कॉंग्रेस ने रेलवे विभाग को सौंपा ज्ञापन..
जगदलपुर : आज बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी शहर/ग्रामीण के द्वारा छत्तीसगढ़ कॉंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री दीपक बैज जी के निर्देशानुसार आज प्रदेश भर में यात्री ट्रेनों के संचालन में हो अनियमितता व ट्रेनों को लगातार रद्द किए जाने के विरोध में कोंग्रेसियों ने रेल रोको आंदोलन कर उग्र प्रदर्शन किया गया..बरसते पानी में भी कांग्रेसीयो का आक्रोश कम नहीं हुआ रेलवे व केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए किया जंगी प्रदर्शन..साथ ही अपनी माँगो को लेकर रेलवे विभाग के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा...
इस दौरान शहर जिला कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा,कि केंद्र सरकार रेलवे को निजी हाथों में बेचने का षड्यंत्र रच रही है. बिना किसी ठोस वजह के यात्री ट्रेनों को अचानक रद्द कर दिया जा रहा है. इससे रोजाना छत्तीसगढ़ के लाखों यात्री ट्रेनों में चढ़ने वाले यात्रियों की यात्रा बाधित हो रही हैं. पिछले तीन सालों से इंफ्रास्ट्रक्चर, नॉन इंटरलॉकिंग, ऑटोमेटिक सिगनलिंग और लाइन को बढ़ाने की बात कहते हुए ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है.रेलवे की ओर से ज़ब चाहे ट्रेनों को रद्द कर दिया जाता है,जिससे लाखों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है. इसी के खिलाफ आज कांग्रेस प्रदेशभर के रेलवे स्टेशनों में रेल रोको अभियान कर प्रदर्शन कर रही है.. हमारी कॉंग्रेस सरकार जनता के साथ है,और जनहितैषी मुद्दों को लेकर हमेशा लड़ते रहेगी.और अगर रेलवे विभाग व केंद्र सरकार हमारी माँगो को पूरा नही करती तो हमारा यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा...
इस रेल रोको आंदोलन में मुख्य रूप से प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदु,संसदीय सचिव विधायक जगदलपुर रेखचन्द जैन,क्रेडा अध्यक्ष मिथलेश स्वर्णकार,शहर जिला कोंग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य,ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बलराम मौर्य,इविप्रा उपाध्यक्ष राजीव शर्मा,सभापति कविता साहू,प्रदेश महासचिव यशवर्धन राव,प्रदेश संयुक्त महासचिव शंकर राव,प्रदेश सचिव विक्रम सिंह सिंह डांगी,प्रदेश मीडिया कॉर्डिनेटर अनुराग महतो,पार्षद सूर्य पानी,अंजना नाग,सुनीता सिंह,अनिमा अधिकारी,,आभास महंती,अब्दुल रशीद खान,कमलेश पाठक,राजेश राय, सुशीला बघेल,सुषमा कश्यप, सुखराम नाग,बी ललिता राव,पंचराज सिंह,गौरनाथ नाग,जावेद खान,राजेश चौधरी,नीलू राम बघेल ब्लॉक अध्यक्ष नानगूर,कैलाश नाग ब्लॉक अध्यक्ष दक्षिण,उमाशंकर शुक्ला,जतिन जायसवाल,सेमियल नाथ, रोजविन दास,शहनाज बेगम, महेश सिंह ठाकुर,महेश द्विवेदी,जाहिद हुसैन, अल्ताफ खान,साकेत शुक्ला,शाहनवाज खान,रामशंकर पिल्लई, संदीप दास,अंकित सिंह, विशाल खम्बारी,ज्योति राव,नाथू दुर्गा, जॉर्ज टोप्पो,दीपक,संजू गुप्ता,असीम सुता,राजा तिवारी, अभिषेक नायडू,अभिषेक गुप्ता,लैखन बघेल,मेराज खान,एस नीला,आमना बेगम समस्त सहित युवा कांग्रेस, एनएसयूआई सहित अन्य प्रकोष्ठ के पदाधिकारी,सरपंच गण व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे...