CG:बेमेतरा DM रणबीर शर्मा ने लिए जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रबंध समिति की बैठक

CG:बेमेतरा DM रणबीर शर्मा ने लिए जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रबंध समिति की बैठक
CG:बेमेतरा DM रणबीर शर्मा ने लिए जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रबंध समिति की बैठक

संजू जैन:7000885784
विद्यार्थियों क़ो व्यक्तित्व के चार आयाम मानसिक, भौतिक, सामाजिक और नैतिक भूमिका की दी जानकारी...नवोदय विद्यालय परिसर में कलेक्टर ने किया वृक्षारोपण

बेमेतरा :कलेक्टर रणबीर शर्मा ने ग्राम पंचायत बहेरा में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन कमेटी की बैठक ली बैठक के पहले कलेक्टर  शर्मा स्कूली बच्चों से मिलकर मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया  जिलाधीश ने छात्रों को संबोधित किया जिसमें उन्होंने छात्र-छात्राओं को सूक्त वाक्य "दम है तो आगे निकलो" को मन में धारण करते हुए कठिन परिश्रम की ओर प्रेरित किया  छात्रों को व्यक्तित्व के चार आयाम मानसिक, भौतिक सामाजिक , नैतिक भूमिकाओं को अपने मन में धारण करने की बात कही | कलेक्टर ने कक्षा आठवीं की छात्रा साक्षी सिन्हा से रश्मिरथी (तृतीय सर्ग) का पाठ कराया । उन्होंने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कठिन परिश्रम करने का मंत्र दिया।

बच्चों के संबोधन के पश्चात कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी एवं साथ के अन्य प्राधिकारी गण बालक छात्रावास के निरीक्षण के दौरान परिसर में स्थित ख़तरनाक बिंदु को बंद कराने हेतु निर्देशित किया एवं छात्र छात्राओं की सुरक्षा संरक्षा की दृष्टिकोण से परिसर में स्थित तालाब के फ़िनिशिंग के लिए लोक निर्माण विभाग को अनुमानित व्यय की रूपरेखा  तैयार करने और इसे जल्द से जल्द पूरे किए जाने के निर्देश दिए  इसके पश्चात परिसर के भ्रमण के दौरान उन्होंने परिसर क़ो साफ सफाई रखने क़ो कहा साथ ही चारों ओर किचन गार्डन बनाकर पौधारोपण करने के निर्देश दिए इसके पश्चात कलेक्टर बच्चों के भोजनालय में पहुंच कर बच्चों क़ो दिए जा रहे मेंन्यु देखा और रसोई घर क़ो स्वच्छ रखने क़ो कहा इसके पश्चात परिसर में अकादमिक बिल्डिंग एवं भोजनालय हेतु सौर ऊर्जा प्लांट के लिए संबंधित अधिकारी क़ो निर्देशित किया विगत वर्षों में प्रदान की गई कबड्डी सिंथेटिक मैट, एलुमीनियम पार्टिशन के सदुपयोग हेतु विद्यालय में कला संग्रहालय को विकसित करने की स्वीकृति प्रदान की 

 एचएससीएल द्वारा विद्यालय में किए जा रहे द्वितीय फ़ेज़ के निर्माण कार्य को समय से पूरा करने हेतु निर्देशित किया एवं प्रथम चरण के सीपीडब्लूडी के द्वारा निर्माण कार्य में आयी खामियों के लिए डिप्टी कलेक्टर को डीओ लेटर लिखने के लिए किया निर्देशित किया। इसके बाद उन्होंने परिसर में वृक्षारोपण किया  इस अवसर पर डॉ. अनिल वाजपेई अपर कलेक्टर उमाशंकर बांदे संयुक्त कलेक्टर,पिंकी मनहर डिप्टी कलेक्टर,लक्ष्मी सिंह प्राचार्य,अजय कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर गवर्नमेंट कॉलेज थान खमरिया, श्रीमती राजकुमारी , विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे  शिक्षक अभिभावक संघ के सदस्य उपस्थित थे