बस्तर जिले के निजी पैथोलॉजी लेबो के मनमानी के विरुद्ध शिकायत पर,जिला स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा जॉच रिपोर्ट दबा कार्यवाही प्रभावित करने सद्यंत्र की शंका को लेकर बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा ने स्वास्थ्य मंत्री के नाम रायपुर कार्यालय में निजी सचिव को सौपा ज्ञापन - नवनीत चांद




मुक्ति मोर्चा व जनता कॉन्ग्रेस बस्तर के नेता नवनीत चांद ने स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर उन से दूरभाष में चर्चा कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर की कमी, पैथोलॉजी लैब की गड़बड़ी पर जांच रिपोर्ट सार्वजनिक कर दोषियों पर कार्यवाही की रखी मांग - मुक्ति मोर्चा/जनता कांग्रेस जे
जगदलपुर। बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद के नेतृत्व में एवं बस्तर जिला अध्यक्ष भरत कश्यप, उपाध्यक्ष मुक्ति मोर्चा नीलांबर सेठिया, शहर महामंत्री ओम मरकाम की संयुक्त अगुवाई में बस्तर संभाग मुख्यालय के एकमात्र मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर की कमी उपकरण की कमी एवं डीएमएफटी से सेवा दे रहे हैं।
स्वास्थ्य कर्मियों को राज्य सरकार के अधीन संविदा पदों पर भर्ती प्रक्रिया में समायोजित करने की मांग की गई, तो वही विगत दिनों बस्तर जिले के जगदलपुर शहर में संचालित निजी पैथोलॉजी लैब द्वारा की जा रही गड़बड़ी के विरुद्ध जगदलपुर शहर के पीड़ित द्वारा की गई शिकायत पर जांच की सीमा निर्धारित होने के पश्चात भी जिला स्वास्थ्य कार्यालय के अधिकारियों द्वारा स्वास्थ संचनालय एवं स्वास्थ्य मंत्री के आदेशों की अवहेलना करने के मामले को लेकर एवं जांच रिपोर्ट को पूर्ण होने के पश्चात सार्वजनिक करने एवं अपने उच्च अधिकारियों को गुमराह करने के मामले के विरुद्ध अधिकार मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ द्वारा विगत दिनों बस्तर कमिश्नर ज्ञापन सौंपा करवाया गया था।
उसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टी सिंह देव के रायपुर आवास में पहुंच कर उनकी अनुपस्थिति में उनसे दूरभाष में चर्चा कर संपूर्ण मामले पर उनके निजी सचिव को संपूर्ण मांग पत्र के दस्तावेज सौप बस्तर हितों में जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करने की मांग रखी गई।
इस दौरान बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बढ़िया नीलांबर सेठिया शहर महामंत्री ओम मरकाम बकावंड ब्लाक मंडल उपाध्यक्ष नरपति बघेल जगदलपुर ग्रामीण अध्यक्ष अजय बघेल बस्तर जिला अध्यक्ष भरत कश्यपआदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।