नारायणी देवी वर्मा महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में मनाई बसंत पंचमी  

नारायणी देवी वर्मा महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में मनाई बसंत पंचमी   

(नया भारत लाइव) भीलवाड़ा। नारायणी देवी वर्मा महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ.. शशि पांडे के सानिध्य में बसंत पंचमी मनाई गई। इको क्लब प्रभारी डॉ. निर्मला तापड़िया ने बताया कि इस अवसर पर ज्ञान की देवी मां सरस्वती का पूजन एवं हवन शांति पाठ किया गया, श्रीमती सुधा शर्मा ने विविध मंत्रोच्चार के द्वारा विधि विधान सहित हवन करवाया। इस दौरान सभी छात्राएं एवं स्टाफ सदस्य डॉ. ललिता एस धूपिया, डॉ. रेखा, श्रीमती चंद्रकला, सुमित्रा, रेनू शर्मा, कंचन, गायत्री पाठक, प्रीति श्रीवास्तव, प्रीति जैन, ममता सविता त्रिपाठी, मीनाक्षी अलका जोशी, सोनिया, ललिता गर्ग, योगेंद्र  राजकुमार सेन, गुरमीत जगदीश, अमित जोशी आदि  सदस्य उपस्थित थे।