Bank Loan News : अभी तक नहीं चुकाया है पहला लोन और लेना चाहते है दूसरा लोन, जान लीजिये क्या है प्रोसेस, यहाँ देखें पूरी डिटेल...
Bank Loan News: Have not yet repaid the first loan and want to take a second loan, know what is the process, see complete details here... Bank Loan News : अभीतक नहीं चुकाया है पहला लोन और लेना चाहते है दूसरा लोन, जान लीजिये क्या है प्रोसेस, यहाँ देखें पूरी डिटेल...




Bank Loan Rules :
नया भारत डेस्क : आज के महंगाई में लोन लेने की जरूरत किसी को भी पड़ सकती है। होम लोन हो या पर्सनल लोन, जब आप एक बार कर्ज ले लेते हैं तो अवधि की समाप्ति तक आपको ईएमआई देना ही होता है। अगर आप लोन की मासिक किस्त यानी EMI चुकाने में असफल रहते हैं तो इसका तत्काल नतीजा पेनाल्टी के तौर पर नजर आता है। हालांकि, इसके दूरगामी परिणाम भी देखने को मिलते हैं। (Bank Loan Rules)
शुरुआत में ही कुछ तैयारियां कर लें
CLXNS (कलेक्शंस) के एमडी एवं सीईओ मानवजीत सिंह के अनुसार, अगर आपको लगता है कि आप समय पर लोन की राशि चुकाने में सक्षम नहीं हो सकते हैं, तो आप शुरुआत में ही कुछ तैयारियां कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर आप लोन की अवधि बढ़ा सकते हैं, जिससे ईएमआई घट जाती है। इसी तरह, लोन संबंधी शर्तों को निर्धारित करने से पहले अपने फाइनेंशियल स्थिति को व्यवस्थित करना और लोन का पुनर्गठन (Loan Restructuring) करना भी एक बड़ी मदद हो सकती है। आप फाइनेंशियल इमरजेंसी के कारण अस्थायी राहत का अनुरोध भी कर सकते हैं, लेकिन आपको जुर्माने का भुगतान करना पड़ सकता है। (Bank Loan Rules)
यह भी जानें
सिंह कहते हैं कि अगर आप ऐसे उपाय नहीं कर पाए या आप जो कुछ भी कर सकते थे, उसके बाद भी आप लोन का रीपेमेंट नहीं कर पाए हैं तो लोन डिफॉल्टर के रूप में आपको अपने अधिकारों के बारे में पता होना चाहिए। कानून के अनुसार, वित्तीय संस्थान उधार ली गई राशि की वसूली के लिए कदम उठाता है। हालांकि, उधारदाताओं और बैंकों को ऐसा करते समय मानदंडों का पालन करना होता है। Loan लेने वालों के भी कुछ अधिकार हैं जिन्हें जानना जरूरी है। (Bank Loan Rules)