Alert- Bank Holidays: आज से लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक.... जल्दी से चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट.....

Bank Holiday ALert closed 4 consecutive days from today

Alert- Bank Holidays: आज से लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक.... जल्दी से चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट.....
Alert- Bank Holidays: आज से लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक.... जल्दी से चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट.....

Bank Holiday List

 

14 अप्रैल से 17 अप्रैल तक देश के कई हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, विभिन्न त्योहारों के कारण आज (14 अप्रैल) से 17 अप्रैल तक देश के अधिकांश हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे। इन छुट्टियों को नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत घोषित किया गया है। प्रत्येक राज्य के लिए बैंक की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं। कुछ दिन ऐसे भी होते हैं जब पूरे भारत में एक साथ बैंक बंद रहते हैं।

 

14 अप्रैल को डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैसाखी/तमिल नव वर्ष दिवस/चिराओबा/बीजू महोत्सव/बोहाग बिहू है। ऐसे में अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रांची, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।

 

15 अप्रैल को गुड फ्राइडे/बंगाली नववर्ष दिवस/हिमाचल दिवस/विशु/बोहाग बिहू है। इस कारण जयपुर, जम्मू और श्रीनगर को छोड़कर सभी जगह बैंक बंद रहेंगे। बोहाग बिहू के कारण गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा बाकी सभी जगह खुले रहेंगे। 17 अप्रैल को रविवार है और इसी कारण सभी बैंक बंद रहेंगे। इस महीने इन अवकाशों के अलावा 21 अप्रैल को गरिया पूजा और 29 अप्रैल को शब-ए-कद्र/जुमात-उल-विदा के कारण भी बैंक बंद रहेंगे।