Bank FD Rules : अब बैंक एफडी से दोगुना होगा पैसा, ये है नियम, यहाँ समझे पूरा गणित...

Bank FD Rules: Now the money from bank FD will be double, this is the rule, understand the complete mathematics here... Bank FD Rules : अब बैंक एफडी से दोगुना होगा पैसा, ये है नियम, यहाँ समझे पूरा गणित...

Bank FD Rules : अब  बैंक एफडी से दोगुना होगा पैसा, ये है नियम, यहाँ समझे पूरा गणित...
Bank FD Rules : अब बैंक एफडी से दोगुना होगा पैसा, ये है नियम, यहाँ समझे पूरा गणित...

Bank FD Rules :

 

नया भारत डेस्क : जब भी कोई अपना पैसा कहीं निवेश करने का सोचता है तो सबसे पहले उसके दिमाग में यही बात आती है कि कितने में उसे कितना रिटर्न मिलेगा या कितने दिन में उसका पैसा डबल हो जाएगा. वैसे तो आपका पैसा दोगुना होना इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितने समय के लिए निवेश करते हैं और इस पर कितना ब्याज या रिटर्न मिलता है. लेकिन आज हम जो ट्रिक बताएंगे उससे आप अपने मौजूदा निवेश के बारे में आज भी पता लगा सकते हैं कि आखिर कितने समय में यह पैसा डबल होगा. (Bank FD Rules)

एक छोटे और सरल नियम के आधार पर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि मौजूदा निवेश कितने समय में डबल हो जाएगा. इसे रूल ऑफ 72 (Rule of 72) भी कहा जाता है. इस रूल से पैसे डबल होने का एक अनुमानित आइडिया मिल जाता है. तो आइए जानते हैं कि आखिर ये रूल क्या है. (Bank FD Rules)

रूल 72 (Rule 72)

कोई भी निवेश कितने समय में दोगुना होगा। ये आप आसानी से रूल 72 के जरिए जान सकते हैं। इसके लिए आपको अपने इन्वेटमेंट टूल (पीपीएफ, एफडी, एससीएसएस) पर मिलने वाली ब्याज को 72 में भाग देना होगा। इसके बाद आपके सामने वह संख्या आएगी कि कितने वर्षों में आपका रिटर्न दोगुना हो जाएगा। (Bank FD Rules)

Bank FD में कितने समय में पैसा होगा डबल

ज्यादातर बैंकों की ओर से 7 दिनों से लेकर 10 वर्षों तक की बैंक एफडी ऑफर की जाती है। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से एफडी पर अधिकतम 7.1 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। अगर यहां पर रूल 72 को लागू किया जाए तो आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि कितने समय में आपका पैसा डबल होगा। (Bank FD Rules)

रूल 72: 72/7.1= 10.14 वर्ष। अगर आप एसबीआई की सबसे अधिक ब्याज वाली एफडी में पैसा लगाएंगे तो आपका पैसा 10.14 वर्ष में दोगुना हो जाएगा। इस रूल का इस्तेमाल आप रिटर्न देने वाले किसी भी उपक्रम के लिए कर सकते हैं। पता लगा सकते है कि आपका रिटर्न कितने समय में दोगुना हो जाएगा। (Bank FD Rules)