जेल बाड़ी सुकमा में सर्व समाज के द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाबा साहेब की 131वीं जयंती




विश्व रत्न, भारत रत्न, आधुनिक भारत का शिल्पकार,संवैधानिक भारत के राष्ट्रपिता,विपुल लेखक, संपादक,विचारक,अर्थशास्त्री, समाजशास्त्री, इतिहासकार,मानव वैज्ञानिक ,बहुजनो और स्त्रियों के उद्धारक,जाति विनाशक,समाज सुधारक,चिंतक, दार्शनिक,विश्व के सभी संविधान के ज्ञाता,भारत के संविधान निर्माता,देश के पहले कानून मंत्री,महान राजनैतिज्ञ,महामानव,बौधिसत्वा, ज्ञान के प्रतीक आधुनिक युग के बुद्ध बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर जी की 131 वीं जन्म जयंती की शुभ अवसर पर अम्बेडकर नगर । जिसमें सुबह 10.00 बजे सर्व समाज के द्वारा संविधान जागरूकता शोभा यात्रा बाइक रैली के माध्यम से सुकमा नगर मे निकाली गई। 12. 00 बजे मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथि , अन्य विशिष्ट अतिथियों का आगमन एवं स्वागत एवं पूजा अर्चना का कार्यक्रम 1.00 बजे माननीय ,आदरणीय लोगों का मंचीय कार्यक्रम । मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री हरीश कवासी जी जिला पंचायत अध्यक्ष सुकमा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक आयुक्त आदिवासी (AC) आदरणीय श्री गणेश राम शोरी , श्री यू.एस. डहरिया श्री तापड़िया जी श्री पाण्डेय जी एवं इस कार्यक्रम के अध्यक्ष माननीय श्री राजु साहू जी अन्य विशिष्ट अतिथियों के रूप में सतनामी समाज सुकमा के अध्यक्ष प्रो. सी.एल. पाटले , कोया समाज के अध्यक्ष श्री संजय शोरी, हडमा मरकाम, महेश करतम,ST संघ के अध्यक्ष श्री कोमल मरकाम आयोजक अम्बेडकर समाज सुकमा के अध्यक्ष श्री आनंद दुर्गे कोषाध्यक्ष श्री सी.के. बोरकर, सचिव श्री सुरेश अनंत, श्री महेन्द्र बंजारे, श्री भारती गणमान्य नागरिक,यूवा साथी समिति कार्यकर्ता उपस्थित थे । सभी वक्ताओं के द्वारा बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के जीवन संघर्षों एवं मानव समाज के लिए किए गए उपदेशों को बताएं, मानव समाज के हित में देश हित में।और शाम के बाबा के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया।।