BJP नेता को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा VIDEO: भाजपा नेता पर हमला.... पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि ने साथियों के साथ लात-घूंसों से जमकर पीटा.... MLA धरने पर बैठे.... चढ़ा सियासी पारा.... चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर.... देखें पिटाई का VIDEO.....

BJP नेता को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा VIDEO: भाजपा नेता पर हमला.... पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि ने साथियों के साथ लात-घूंसों से जमकर पीटा.... MLA धरने पर बैठे.... चढ़ा सियासी पारा.... चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर.... देखें पिटाई का VIDEO.....

.....

डेस्क। यूपी में फतेहपुर जिले के सदर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि व सपा नेता हाजी राजा ने अपने गनर और समर्थकों के साथ मिलकर बीजेपी प्रदेश अल्पसंख्यक मीडिया प्रभारी को बीच सड़क दौड़ा-दौड़ाकर पीटा जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने हाई प्रोफाइल मामला देख देर शाम सपा नेता सहित पांच नामजद व 20 अज्ञात लोगों पर डकैती व लूट सहित संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, इस घटना के बाद बीजेपी नेता की पिटाई का मामला सुर्खियों में आते ही सदर विधायक दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मारपीट करने वाले सपा नेता व समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। कोतवाली प्रभारी का सही जवाब न मिलने पर समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंचकर गिरफ़्तारी की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए। 

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सह मीडिया प्रभारी फैजान रिजवी पर जानलेवा हमले के हाईप्रोफाइल प्रकरण में पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही पर चौकी इंचार्ज प्रेम नारायण को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं, प्राइवेट गनर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उधर, भाजपा नेता पर हमला करने वाले आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सदर कोतवाली में धरने पर बैठे भाजपा विधायक विक्रम सिंह से डीएम और एसपी ने मध्यरात्रि को पहुंचकर वार्ता की। वार्ता में सदर विधायक ने नगरपालिका परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा को गिरफ्तार करने के साथ उस पर ज्वालागंज स्थित तालाब की जमीन में कब्जे करने को लेकर भूमाफिया के तहत कार्रवाई करने की मांग की। करीब एक घंटे हुई वार्ता में गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रशासन को छह दिन का समय देकर सदर विधायक ने रात डेढ़ बजे धरना खत्म कर दिया। इसके बाद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दिन भर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। 

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी फैजान रिजवी को सोमवार दोपहर नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि ने साथियों के साथ मिलकर लात-घूंसों से जमकर पीटा। घटना के समय पुलिस मूकदर्शक बनी रही। फैजान ने बताया कि जिला अस्पताल के पास वह पार्टी कार्यकर्ता इमरान से बातचीत कर रहे थे। तभी पनी मोहल्ला निवासी पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा, सभासद राहत, जुनैद उर्फ जुन्ना, गुलाम, शमशाद समेत 15-20 लोग आए। बीजेपी का प्रचार-प्रसार किए जाने की खुन्नस में उन पर हमला किया। मुख्यमंत्री को भी गालियां दीं। आरोपियों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। आरोप है कि हाजी रजा सदर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। उसने सरेआम चाकू से हमला किया। रोड पर गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। सभासद राहत और अन्य साथियों ने लात-घूसों से पीटा। वह होटल में जान बचाने के लिए घुसे तो होटल से बाहर घसीटकर लाए और जेब से 14 हजार 600 रुपये लूट लिए। लाइसेंसी और अवैध असलहों की बटों से पीटा।