तोकापाल के सेवानिवृत्ति पर विदाई कार्यक्रम में : प्राचार्य रविंद्र विश्वास का विदाई समारोह...




प्राचार्य रविंद्र विश्वास का विदाई समारोह
जगदलपुर : प्राचार्य रविंद्र विश्वास, सेजस करंजी विकासखंड तोकापाल के सेवानिवृत्ति पर विदाई कार्यक्रम में विकासखंड तोकापाल के सभी प्राचार्यों के सौजन्य से रविंद्र विश्वास के सेवानिवृत्ति कार्यक्रम संपत झा के कृषि फार्म हाउस राजूर में रखा गया था।
इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल , खंड शिक्षा अधिकारी तोकापाल पूनम सलाम बीआरसी अजय शर्मा एवं भूतपूर्व प्राचार्य चंद्र मोहन चौधरी , रविंद्र विश्वास की अर्धांगिनी नमिता विश्वाश उनका पुत्र प्रसन्न जीत के गरिमामई उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
विकास खंड तोकापाल के इतिहास में पहली बार प्राचार्यो के द्वारा किसी सेवानिवृत होने वाले प्राचार्य के लिए विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया ।यह आयोजन एक निजी कृषि फार्म हाउस जो कि श्री संपत झा जी का है , बेहतरीन लोकेशन ,सुंदर गार्डन तालाब में वोटिंग की सुविधा बड़ा ही मनमोहक यादगार था। यह स्थान कोयपाल ग्राम में स्थित है।
जिला शिक्षा अधिकारी जिला बस्तर बलिराम बघेल एवं खंड शिक्षा अधिकारी तोकापाल पूनम सलाम खंड स्त्रोत समन्वयक अजय शर्मा एवं प्राचार्यों के प्रतिनिधि के रूप में जया इशाक एवं विक्रम परिहार ने उद्बोधन दिया । इस बीच सी. एम. चौधरी जी भूतपूर्व सेवानिवृत्ति प्राचार्य का भी श्रीफल और पेन भेट करके सम्मान किया गया।
सेवानिवृत होने वाले श्री रविंद्र विश्वास जी के द्वारा अपनी पूरी जीवनी और जो भी सेवा काल में घटित हुई या पूर्व में जो घटित हुई सभी को सारगर्भित रूप से प्रस्तुत किया। यह कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा अंत में सभी ने मिलकर जलपान किया, इस कार्यक्रम में सभी प्राचार्यगण उपस्थित रहे सभी का सहयोग से यह कार्यक्रम सफल रहा कार्यक्रम का संचालन श्री विधु शेखर झा के द्वारा किया गया।
प्राचार्यगण जो सम्मिलित थे, उनमें प्राचार्य गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सिरीसगुड़ा दिनेश नाग, हाई स्कूल कलेपाल गोपेंद्र शार्दुल, हाई स्कूल राजुर विक्रम परिहार, हाई स्कूल घाट धनोरा भारती गिरी , हाई स्कूल एराकोर्ट लक्ष्मी बघेल , शासकीय हायर सेकेंडरी रायकोट जया ईशाक , गवर्नमेंट हाई स्कूल रानसरगीपाल लखमा नेताम, गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल मावली भाटा निर्मल यादव, शासाकीय हायर सेकेंडरी स्कूल केशलूर धनलक्ष्मी राव , सेजेस इंग्लिश मीडियम तोकापाल विधु शेखर झा , शासकीय हायर सेकेंडरी तोकापाल जेपी पाठकजी, तरुण ठाकुर, शासकीय हाई स्कूल छापर भानपुरा संजय देवांगन, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पोटानार सी आर नाग, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बड़े मोरठपाल शैल यादव सम्मिलित थे।