बिग CG न्यूज: पहले बुलाया सरकारी अस्पताल में.... शराब पिलाकर कार में किया अर्धनग्न.... कहा, मेरी भांजी को प्रेग्नेंट किए हो.... वीडियो बनाकर फिरौती में मांगे 30 लाख.... मास्टरमाइंड समेत 3 गिरफ्तार.... 2 फरार.... मामला जान हो जाएंगे हैरान.....

बिग CG न्यूज: पहले बुलाया सरकारी अस्पताल में.... शराब पिलाकर कार में किया अर्धनग्न.... कहा, मेरी भांजी को प्रेग्नेंट किए हो.... वीडियो बनाकर फिरौती में मांगे 30 लाख.... मास्टरमाइंड समेत 3 गिरफ्तार.... 2 फरार.... मामला जान हो जाएंगे हैरान.....

राजनांदगांव 9 जुलाई 2021। अपहरण कर फिरौती की माँग कर मारपीट कर लूट की घटना घटित करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गुण्डा बदमाश सोमेश वैष्णव ही मामले का मास्टर माईन्ड निकला है। बदमाशों ने पहले शराब पिलाई थी। फिर कार में अर्धनग्न किया था। वीडियो बनाकर फिरौती मांगने लगे थे। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार एवं लूट की सम्पति बरामद की गई है। मामला राजनांदगांव जिले के थाना सोमनी का है।

 

 नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक झुमुक लाल साहू उम्र 53 वर्ष को ग्राम अंजोरा दुर्ग पारा निवासी सोमेश वैष्णव ने पुराना देनदारी के रकम को वापस करने के लिए शासकीय अस्पताल सोमनी के पास बुलाया था। जहाँ वह सुबह करीब 10:00 बजे पहुंचा। सोमेश वैष्णव अपने 04 साथियों के साथ जो सभी मास्क पहनकर चेहरे को ढके हुए थे। सफेद रंग की स्वीट वाहन कार में शासकीय अस्पताल सोमनी के पास आये और झुमुक लाल साहू के मोटर सायकल को सोमेश वैष्णव के द्वारा जबरदस्ती छिन लिया गया। उसके साथ में आये अन्य लड़को के द्वारा जोर जबरदस्ती कर स्वीफ्ट कार में बैठा लिये।

 

चलती कार में प्रार्थी के मोबाईल फोन, पर्स में रखे 15 हजार रूपये, ए.टी.एम. कार्ड, सोने की अंगूठी व चैन को जबरदस्ती छिनकर अपने पास रख लिये ग्राम तिरगा झोला की ओर ले जाकर वाहन में बैठे मास्क पहने एक लड़का के द्वारा मेरी भांजी को प्रेगनेट किये हो अगर 30 लाख रूपये की व्यवस्था नहीं करोगे तो मारकर फेंक देंगे की धमकी चाकू दिखाकर देने पर प्रार्थी अपने दोस्त के माध्यम से पैसे की व्यवस्था करने लगा।

 

झुमुक लाल साहू के द्वारा भरसक प्रयास करने के बाद भी रकम की व्यवस्था नही होने पर सोमेश वैष्णव और उसके अन्य 04 साथियों के द्वारा गाड़ी रोककर मारपीट कर जबरदस्ती शराब पिलाकर नग्न अवस्था में उसका विडियों बनाकर अपहरण कर 30 लाख रूपये की फिरौती की मॉगकर पर्स, अंगूठी, चैन को लूट लेने का उल्लेख प्रस्तुत आवेदन पत्र में होने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

पतासाजी के दौरान प्रकरण के फरार आरोपी सोमेश वैष्णव पिता स्व. बल्लूदास वैष्णव उम्र 38 वर्ष साकिन ग्राम अंजोरा दुर्ग पारा थाना पुलगाँव जिला दुर्ग (छ.ग.) को उसके भिलाई स्थित ठिकाने से गिरफ्तार कर पुछताछ किया गया। जो घटना में योगेश देवांगन निवासी ग्राम बोरी, ओमप्रकाश यादव निवासी ग्राम मोहारा इंदल यादव निवासी रामनगर राजनांदगाँव एवं शिवाकान्त ताम्रकार निवासी ग्राम बोरी की संलिप्तता होना स्वीकार किया।

 

फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग स्थानों के लिए रवाना टीम के माध्यम से आरोपी ओमप्रकाश यादव पिता फगुवा राम यादव उम्र 30 वर्ष (ड्रायवर) साकिन मोहारा थाना बसंतपुर जिला राजनांदगाँव (छ.ग.) एवं योगेश देवांगन पिता फागू राम देवांगन उम्र 27 वर्ष साकिन बोरी पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगाँव (छ.ग.) को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई हैं। मामले में शेष 02 आरोपी फरार जिनकी पतासाजी सरगर्मी से की जा रही हैं, जिनकी शीघ्र ही मामले में गिरफ्तारी की जावेगी।