शेख ने मॉडल को किया प्रपोज: मर्दों से तंग आकर मॉडल ने खुद से रचा ली शादी.... जिस मॉडल का मर्दों से उठ गया था भरोसा.... अब उसे मिला 3 करोड़ के बदले शादी का ऑफर.... मॉडल ने दिया ये करारा जवाब.....

शेख ने मॉडल को किया प्रपोज: मर्दों से तंग आकर मॉडल ने खुद से रचा ली शादी.... जिस मॉडल का मर्दों से उठ गया था भरोसा.... अब उसे मिला 3 करोड़ के बदले शादी का ऑफर.... मॉडल ने दिया ये करारा जवाब.....

डेस्क। ब्राजीलियन मॉडल क्रिस गैलेरा मर्दों की बेवफाई से बेहद तंग आकर अकेली रहने लगी। फिर उसने एक चौंकाने वाला निर्णय लिया और जब उसने खुद से शादी करने का फैसला लिया। मॉडल अपने अजीबोगरीब फैसले की वजह से काफी सुर्खियों में रही। इस मॉडल को अरब के एक शेख ने शादी करने का ऑफर दिया है। शेख ने कहा है कि अगर वो उससे शादी करेगी, तो बदले में उसे 3.69 करोड़ रुपए देगा। मॉडल का मर्दों के ऊपर से भरोसा उठ गया था और इस वजह से उसने खुद से ही शादी करने का फैसला लिया। 

 

मॉडल ने खुद से की शादी

 

जिंदगी एक मोड़ पर जब उन्हें शादी करनी थी तब उन्होंने खुद से शादी करने का फैसला लिया। क्रिस दुल्हन की तरह तैयार होकर चर्च पहुंची और खुद से शादी कर ली। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। उनकी बोल्ड तस्वीरों ने इंटरनेट पर आग लगा दी। शादी के बाद क्रिस ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया। 

 

'खुद को तलाक देकर मुझसे निकाह कर लो'

 

उन्होंने कहा कि जब उनकी शादी की खबर वायरल हुई तो उन्हें कई पुरुषों की तरफ से प्रस्ताव प्राप्त हुए जो उनसे शादी करना चाहते थे। इनमें से एक मैसेज अरब शेख का भी था। शख्स ने अपने मैसेज में कहा है कि वो खुद को तलाक देकर उससे शादी कर ले। मॉडल ने कहा कि शेख ने उन्हें प्रस्ताव दिया था कि वह खुद को तलाक दें और उनसे शादी कर लें। इतना ही नहीं, शेख ने मॉडल को 3 करोड़ रुपए से अधिक का दहेज देने की पेशकश भी की थी।

 

मॉडल ने दिया करारा जवाब, 'मैं बिकाऊ नहीं हूं'

 

हालांकि मॉडल ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। क्रिस ने जवाब में कहा कि वह उन्हें नहीं खरीद सकता। उन्हें यह नहीं पता था कि प्रस्ताव देने वाला शख्स कौन है और वह पैसे के लिए शादी नहीं करना चाहती थी। मॉडल ने कहा कि उन्हें खुद से शादी करने के लिए भी ट्रोल किया गया था। मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि कोई मुझसे शादी करने के लिए इस हद तक दीवाना है कि इतनी बड़ी रकम दे सकता है। मैंने उसे जवाब में बस इतना ही लिखा कि मैं बिकाऊ नहीं हूं।'