एकलव्य विद्यालय में कक्षा सातवीं के रिक्त सीट में भर्ती के लिए आवेदन 2 दिसंबर तक आमंत्रित....
Applications invited till December 2 for the recruitment of vacant seats in class VII in Eklavya Vidyalaya




कोरबा 30 नवंबर 2022/जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय रामपुर पोड़ी उपरोड़ा के कक्षा सातवीं में रिक्त सीट में भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। निर्धारित प्रारूप में आवेदन 2 दिसंबर 2022 शाम साढ़े पांच बजे तक आमंत्रित किया गया है। आवेदन कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास विभाग कोरबा के कक्ष क्रमांक 12 में निर्धारित तिथि और समय तक जमा कर सकते हैं। अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा माया वारियर ने बताया कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय रामपुर पोड़ी उपरोड़ा में कक्षा सातवीं में बालक वर्ग के एक रिक्त सीट है। इसकी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। भर्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट कोरबा डॉट जीओवी डॉट इन से प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आवेदन पत्र के प्रारूप को भी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।