Anupamaa Spoiler: नवरात्रि सेलिब्रेशन के बीच अनुपमा शो में होगा बड़ा धमाका, अनुज पर लगेगा गलत होने का आरोप, जाने अपडेट...
Anupamaa Spoiler: There will be a big blast in Anupamaa show amid Navratri celebrations, Anuj will be accused of being wrong, know the update... Anupamaa Spoiler: नवरात्रि सेलिब्रेशन के बीच अनुपमा शो में होगा बड़ा धमाका, अनुज पर लगेगा गलत होने का आरोप, जाने अपडेट...




Anupamaa Spoiler:
नया भारत डेस्क : अनुपमा टीवी शो में बहुत ड्रामा चलता है, लेकिन फैंस इसको बहुत पसंद करते हैं। इसके अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि नवरात्रि सेलिब्रेशन के समय अनुज का एक सच सामने आ जाएगा, जिसको वह अनुपमा और वनराज शाह से छिपा रहा है। दरअसस समर की मौत के बाद जांच को लेकर अनुज को पता चला था कि इंस्पेक्टर को राजनीतिक ताकत का इस्तेमाल करके केस से हटाया जा सकता है। हालांकि इस सच को छिपाने के पीछे उसका उद्देश्य यह था कि बाकी लोग परेशान न हों। (Anupamaa Spoiler)
अनुज के नंबर पर आता है फोन
हालांकि अनुज कपाड़िया सबको संभालने की कोशिश करता है, लेकिन उसकी कोशिश उसे बुरा बना देती है। नवरात्रि सेलिब्रेशन के दिन वनराज शाह समेत पूरे परिवार को यह बात चल जाती है कि समर की मौत का केस कमजोर पड़ने लगा है और सोनू को उसके गुनाहों सी सजा मिलने की बात भी कमजोर पड़ती जा रही है। अनुज के नंबर पर पुलिस का फोन आएगा और घर का कोई शख्स कॉल रिसीव कर लेता है। (Anupamaa Spoiler)
अनुज पर लगेंगे आरोप
अनुज के बताने से पहले ही सबको सच का पता चल जाता है और अनुज पर फिर से गलत होने का आरोप लगता है। इसके बाद सभी सोच में हैं कि क्या सच्चाई सामने आने के बाद तोषू अपने परिवार के साथ रहने का फैसला करेगा। क्योंकि वह परिवार का साथ नहीं देने को लेकर गिल्ट में है और हो सकता है वह इसी वजह से अपने परिवार के साथ ही रहे। (Anupamaa Spoiler)
वनराज को नहीं पता चलेगा राज
उधर अनुपमा की बेटी पाखी के मां न बन पाने की जानकारी सभी के सामने आ जाती है। लेकिन अभी तक वनराज शाह, लीला और शाह निवास के बाकी लोगों को इस बात की जानकारी नहीं हो पाई। वहीं अनुपमा वनराज से छिपाएगी क्योंकि उसकी तबीयत सही नहीं है। (Anupamaa Spoiler)