बीजेपी विरोधी तमाम विपक्षी दल के नेता पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर नैरेटिव सेट कर किसी भी कीमत पर 2024 का लोकसभा/विधानसभा चुनाव जीतना चाहते हैं.
Anti-BJP leaders of all opposition parties want to win the




NBL, 30/06/2023, Lokeshwer Prasad Verma Raipur CG: Anti-BJP leaders of all opposition parties want to win the 2024 Lok Sabha/Assembly elections at any cost by setting a narrative on PM Narendra Modi and BJP.
पीएम नरेंद्र मोदी सरकार को जमीनी स्तर पर देश की कमियों को देखना चाहिए और उन्हें विकास के रास्ते पर लाना चाहिए, क्योंकि आज भारत में शिक्षित युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं, उन्हें रोजगार देने के लिए सही कदम उठाने की जरूरत है, देश के महंगाई दर को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा भारत के हर राज्य में एक निगरानी समिति का गठन किया जाना चाहिए, चाहे राज्य में कोई भी राजनीतिक दल सरकार चला रहा हो, सरकार को छोटी-छोटी चीजों के प्रति सचेत रहने की जरूरत है क्योंकि ये विपक्षी दलों के नेता पीएम नरेंद्र मोदी सरकार से कमियों को लेकर सवाल पूछते हैं, जिसका जवाब देना मुश्किल हो जाता है. यही बहस की मुख्य जड़ है।
उत्तर प्रदेश में योगी/मोदी का 80+20 गेम पास हो गया और कर्नाटक में हिंदुत्व एकता नहीं दिखी दक्षिण भारत के 2024 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बजरंग दल/बजरंग बली पर राजनीति की लेकिन कोई फायदा नहीं मिला, कर्नाटक में बीजेपी की उलटी हार हुई और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसे बीजेपी की नफरत की राजनीति बताया, जबकि कांग्रेस ने खुद कर्नाटक विधानसभा चुनाव में नैरेटिव सेट किया, कांग्रेस बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाएगी, भारतीय जनता पार्टी इस विषय पर भ्रमित हो गई और पीएम नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास के बारे में भूल गए. अपना ही धर्म हिंदुओं के हित में फंस गया और बीजेपी बजरंग दल/बजरंग बली पर राजनीति करने लगी और अंदर ही अंदर कांग्रेस विकास, जाति और धर्म एकता की बात कर कर्नाटक की धरती पर अपना खेल खेलती रही. और वहाँ की जनता ये हमारी निजी मान्यता है हमें जीवन भर अपने धर्म का पालन करना है, लेकिन हमारे कर्नाटक में महंगाई कम करना और बेरोजगारों को रोजगार देना जरूरी है, इसलिए कर्नाटक की जनता कांग्रेस के पक्ष में वोट करती है. और बीजेपी को आज तक समझ नहीं आया कि हम कर्नाटक विधानसभा चुनाव कैसे हार गए और कांग्रेस के एक्सपर्टस को फॉर्मूला मिल गया है कि देश में बीजेपी को कैसे हराया जाए।
मुस्लिम परिवार अभी भी कांग्रेस के साथ जाते हैं, लेकिन बीजेपी को अपना हिंदू कार्ड खेलना बंद कर देना चाहिए, खासकर लोकसभा/विधानसभा चुनावों के दौरान, क्योंकि बीजेपी देश में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के नजरिए से अपनी राजनीति कर रही है, इसलिए हिंदू/मुस्लिम देश में भेदभाव नहीं दिखना चाहिए, जबकि भारत सभी धर्मों का देश है, जब आपका एक ही एजेंडा है, सबका साथ, सबका विकास, तो पीएम नरेंद्र मोदी कोई और एजेंडा सेट न करें, तो विपक्षी दलों को मुश्किल होगी चुनाव जीतने के लिए और हिंदू और मुस्लिम दोनों बीजेपी के पक्ष में आ जाएंगे, जबकि आज भारत में बीजेपी शासित राज्यों में मुस्लिम परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा मिल रहा है और आज वहाँ की मुसलमान लड़ाई-झगड़े और दंगों से दूर हैं.आज शांति से रह रहे हैं. सभी धर्मो के लोग मिलकर आर्थिक विकास के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं।'
आज भारतीय लोकतंत्र बहुत तेजी से बदल रहा है, भले ही पीएम नरेंद्र मोदी आज राजनीति में विश्वस्तरीय हैं, लेकिन विपक्षी दलों के नेता हर स्तर पर पीएम मोदी और बीजेपी को देश से हटाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, छोटी-छोटी बातें देश की जनता को प्रभावित करती हैं, अतीत में की गई गलती को दोहराने की जरूरत नहीं है और विपक्षी दलों के नेता एक ही गलती बार-बार करते रहें, देश में यह जरूरी नहीं , क्या आप जानते हैं कि विपक्षी दलों के नेता देशहित में पीएम मोदी की हर बात की नकल कर देश का माहौल गर्म कर रहे हैं और विपक्षी दलों के नेता अपने काम को देशहित में बता रहे हैं।
जो बीजेपी को पता होना चाहिए पीएम मोदी और आने वाले लोकसभा/विधानसभा में बीजेपी को इसका नुकसान देखना पड़ सकता हैं ऐसे में विपक्षी दलों के नेताओं की हर हरकत बीजेपी के लिए नुकसान का कारण बन सकती है, भले ही विपक्षी दल प्रधानमंत्री का चेहरा देश के सामने अभी नहीं रख पा रहे हैं, लेकिन चुनाव में जीतने के बाद कोई न कोई समाधान निकल आता है और इन विपक्षी दलों का कोई न कोई नेता पूर्ण समर्थन से प्रधानमंत्री बन सकता है, इसलिए बी.जे.पी. और पीएम मोदी को इस भ्रम में नहीं रहना चाहिए कि विपक्षी दलों के पास प्रधानमंत्री का चेहरा नहीं है।
भाजपा द्वारा देश में अपनी हिंदू सनातनी संस्कृति के अनुरूप वसुधैव कुटुंबकम की भावना के साथ भारत का यह चरित्र भारत के साथ-साथ पूरे विश्व को सिखाना चाहिए और जो लोग भारत को नुकसान पहुंचाएंगे। स्वयं हमारी शांति से गायब हो जायेंगे इसके सामने अहंकार टिक नहीं पाएगा यह शास्त्र सम्मत शब्द है। क्योकि हम भारतीय एक हाथ में माला और एक हाथ में भाला रखते हैं,और भारत में सभी संसाधन मौजूद है।