पशु वध और मांस विक्रय 18 दिसंबर बाबा गुरुघासीदास की जयंती पर प्रदेश में हो पूर्णत प्रतिबंधित:प्रज्ञा निर्वाणी....जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने मुख्यमंत्री और प्रशासन को ट्वीट कर रखी मांग....

Animal slaughter and meat sale should be completely banned in the state on December 18, the birth anniversary of Baba Gurughasidas: Pragya Nirvani

पशु वध और मांस विक्रय 18 दिसंबर बाबा गुरुघासीदास की  जयंती पर प्रदेश में हो पूर्णत प्रतिबंधित:प्रज्ञा निर्वाणी....जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने मुख्यमंत्री और प्रशासन को ट्वीट कर रखी मांग....
पशु वध और मांस विक्रय 18 दिसंबर बाबा गुरुघासीदास की जयंती पर प्रदेश में हो पूर्णत प्रतिबंधित:प्रज्ञा निर्वाणी....जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने मुख्यमंत्री और प्रशासन को ट्वीट कर रखी मांग....

नया भारत डेस्क : जिला पंचायत सदस्य और असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस की जिला अध्यक्ष प्रज्ञा निर्वाणी ने मुख्यमंत्री, राज्यपाल और मुख्यसचिव छत्तीसगढ़ शासन को ट्वीट कर मांग की है कि सतनामी समाज के पंथ प्रदर्शक बाबा गुरु घासीदास की जयंति पूरे देश में 18 दिसंबर को और विशेषकर छतीसगढ़ में बड़े विशाल आयोजनों के साथ समाज के लोगों द्वारा सद्भावना के साथ मनाया जाता है,बाबा गुरु घासीदास ने पूरे जीवन भर सत्य और अहिंसा की सीख दी है,उनके जीवन दर्शन का  आधार ही सत्य और सतनाम रहा है ,सिर्फ सतनामी समाज नहीं बल्कि सर्व समाज के कल्याण की कामना बाबा करते थे,उनका कहना मनखे मनखे एक समान में पूरे जीवन का दर्शन छुपा है,लाखो की संख्या में बाबा गुरु घासीदास के अनुयायी प्रदेश में रहते हैं,सरकार के द्वारा उनकी जयंती में मदिरा विक्रय बंद रखा जाता है,बाबा के पवित्र जयंती के अवसर पर मांस विक्रय और पशु वध भी राज्य में प्रतिबंधित हो ,ऐसी जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी मांग की है,उन्हीने कहा कि इससे न केवल सतनाम समाज बल्कि बाबा घासीदास जी के बताए मार्ग पर चलने की हम सब छत्तीसगढ़ियों की अभीप्सा का सम्मान होगा,बाबा गुरु घासीदास जी ने सम्पूर्ण जीवन समाज को मांसाहार और मदिरापान के घोर विरोधी रहे,राज्य सरकार के मुखिया होने के नाते संवेदनशील लोकप्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से ट्वीट कर अनुरोध किया है कि 18 दिसंबर को बाबा गुरुघासीदास जी की जयंती पर माँस विक्रय उर पशु वध पर भी पूरे 24 घंटे का प्रतिबंध हो,यह छतीसगढ़ की बाबा के प्रति कृतज्ञता के भाव का   प्रगटीकरण  होगा,जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने इस अनुरोध का ट्वीट मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा सतनामी समाज के वर्तमान जगद्गुरु ,गुरु घासीदास जी के वंशज गिरौदपुरी धाम के गद्दीनशीन और सरकार में पी एच ई विभाग के मंत्री गुरुरुद्रकुमार को भी किया है,निर्वाणी ने उम्मीद जताई है इस  पवित्र और पूज्यनीय दिवस के आध्यात्मिक महत्व को समझते हुए,प्रदेश के लाखों सतनाम समाज के अनुयाइयों की भावना को पूरी गंभीरता से लिया जाएगा,छत्तीसगढ़ में बाबा गुरु घासीदास के बताए मार्ग में चलकर  सत्य और अहिंसा के रास्ते सद्भावना पूर्वक रह रहे अनुयाइयों के लिए उपहार स्वरूप दिन होगा...