Amazon या Flipkart नहीं, नए लॉन्च हुए iPhone 14 सीरीज पर यहां मिल रही है 80% तक का भारी छूट, जानें बेस्ट डील...
Not Amazon or Flipkart, the newly launched iPhone 14 series is getting a huge discount of up to 80% here, know the best deal… Amazon या Flipkart नहीं, नए लॉन्च हुए iPhone 14 सीरीज पर यहां मिल रही है 80% तक का भारी छूट, जानें बेस्ट डील...




Amazon Flipkart Offer :
नया भारत डेस्क : आज के समय में छूट किसे पसंद नहीं है और वह तब है जब यह Apple iPhone पर उपलब्ध है। होली (Holi 2023) का त्योहार आने में अब केवल कुछ दिन का ही वक्त बचा रह गया है। होली के त्योहारों पर लोग खूब जम कर शॉपिंग भी करते हैं।जिसके चलते एमेजॉन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) जैसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अपने ग्राहकों के लिए बेहद ही शानदार सेल लेकर आए हैं। इन सेल में ग्राहक मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक सामान, किचन के सामान, घर के समान, किराना सामान, कपड़े और दूसरे सामानों पर काफी बंपर डिस्काउंट का फायदा उठा पाएंगे। (Amazon Flipkart Offer)
Flipkart पर मिल रहा 80% तक का डिस्काउंट
फ्लिपकार्ट (Flipkart) होली (Holi 2023) के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए सेल लेकर आया है। फ्लिपकार्ट की इस सेल में ग्राहकों को अलग अलग सामानों पर 80% तक का डिस्काउंट मिल रहा है। 3 से 5 मार्च तक चलने वाली फ्लिपकार्ट की होली बिग बचत धमाल सेल में 1000 से भी ज्यादा ब्रांड्स के 10,00,00 से भी ज्यादा सामानों पर 80% तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस सेल में आप आईफोन (iPhone) जैसे लग्जरी मोबाइल को भी बेहद ही सस्ते दाम में खरीद पाएंगे। (Amazon Flipkart Offer)
Amazon पर भी चल रही है सेल
Amazon India भी अपने ग्राहकों के लिए होली के मौके पर काफी शानदार सेल लेकर आया है। एमेजॉन की इस सेल में ग्राहकों को मोबाइल, लैपटॉप, टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और इस तरह के कई जरूरतों के सामान पर काफी बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। एमेजॉन की इस होली सेल में ग्राहक वन प्लस नॉर्ड स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, आईफोन14, मैकबुक एयर, ईयरफोन्स, लैपटॉप और एमेजॉन डिवाइस को बेहद ही सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। (Amazon Flipkart Offer)
क्या क्या मिल रहा इस सेल में
फ्लिपकार्ट (Flipkart) की होली बिग बचत धमाल सेल में ग्राहक आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 (iPhone 13 Pro, iPhone 14), सैमसंग QLED अल्ट्रा एचडी स्मार्ट टीवी, सैसंग गैलेक्सी फोल्ड 3, रेफ्रिजिरेटर, फर्नीचर, एयर कंडीशन, पोक्को, सैमसंग और रियलमी के असमार्ट फोन और स्मार्टवॉच जैसे सामानों को बेहद ही सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। (Amazon Flipkart Offer)