Alert : Hello Dear Coustmer आपने बिजली बिल जमा नहीं किया है, आपका कनेक्शन काटा जा रहा है"....SMS आये तो App भूल से भी ना करें डाउनलोड, लग सकता है चूना...पढ़िये पूरी खबर…
Alert : Hello Dear Coustmer You have not paid the electricity bill, your connection is being disconnected




Alert : Hello Dear Coustmer You have not paid the electricity bill, your connection is being disconnected
बिजली कंपनी की सूचना प्रौद्योगिकी सेल के संज्ञान में आया है कि अनाधिकृत लोगों द्वारा स्पैम एस. एम. एस. भेजें जा रहे हैं । इसमें उपभोक्ता को सूचित किया जाता है कि उनका बिल भुगतान अपडेट नहीं हुआ है। इस संदेश में उपभोक्ता को एक मोबाइल नंबर पर संपर्क करने को कहा जाता है।
इस मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर उपभोक्ता को प्ले स्टोर में जाकर एक मोबाइल ऐप डाउनलोड करने को कहा जाता है। इस मोबाइल एप को डाउनलोड करने पर उपभोक्ता का मोबाइल हैक हो सकता है तथा उसे वित्तीय नुकसान भी हो सकता है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी अपने उपभोक्ताओं को इस प्रकार के एस एम एस नहीं भेजता है।
कंपनी ने अपने सभी उपभोक्ताओं को ऐसे किसी भी अनधिकृत एस. एम. एस. को नज़र अंदाज़ करने की सलाह दी है। इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर तथा ऐप स्टोर में छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अकाउंट पर उपलब्ध CSPDCL Mor Bijlee App के अलावा किसी अन्य ऐप को डाउनलोड न करें। इसके अलावा कंपनी की टोल फ्री नंबर 1912 पर संपर्क कर अपने संदेह का समाधान कर सकते हैं।(Alert : Hello Dear Coustmer You have not paid the electricity bill, your connection is being disconnected)