रो पड़े अक्षय कुमार: इनकी वॉइस मैसेज सुनकर बच्चे की तरह रोने लगे Akshay Kumar…सलमान खान ने इंस्पायरिंग मैसेज लिख किया चियरअप,जानिए वजह,देखे विडियो….

Akshay Kumar wept: Akshay Kumar started crying like a child after hearing his voice message बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का एक वीडियो सलमान खान ने अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. वीडियो में खिलाड़ी कुमार को रोते देखा जा सकता है. उनके आंसू देखकर सलमान भी इमोशनल हो गए और उन्होंने अपने दोस.

रो पड़े अक्षय कुमार: इनकी वॉइस मैसेज सुनकर बच्चे की तरह रोने लगे Akshay Kumar…सलमान खान ने इंस्पायरिंग मैसेज लिख किया चियरअप,जानिए वजह,देखे विडियो….
रो पड़े अक्षय कुमार: इनकी वॉइस मैसेज सुनकर बच्चे की तरह रोने लगे Akshay Kumar…सलमान खान ने इंस्पायरिंग मैसेज लिख किया चियरअप,जानिए वजह,देखे विडियो….

Akshay Kumar wept: Akshay Kumar started crying like a child after hearing his voice message

डेस्क : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के भाईजान कहे जाते है. एक्टर अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते है. इसलिए तो बी-टाउन में उनके कई दोस्त है और उनमें से एक अक्षय कुमार भी हैं. दरअसल सलमान खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अक्षय कुमार बुरी तरह रो रहे हैं. उनके आंसू देखकर भाईजान खुद को रोक नहीं पाये और वो भी इमोशनल हो गए. एक्टर ने अपने दोस्त की हिम्मत बढ़ाने के लिए वीडियो के साथ एक दिल छू लेने वाला पोस्ट भी लिखा. सलमान का नोट देखकर अक्षय ने उन्हें थैंक्यू भी लिखा

 

सलमान खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अक्षय कुमार रो रहे हैं. उनके आंसू देखकर भाईजान खुद को रोक नहीं पाये और वो भी इमोशनल हो गए. 

इस क्लिप में दिखाया गया है कि अक्षय की बहन अलका का वॉइस मैसेज बज रहा है. इसे सुनकर अक्की खुद को रोक नहीं पाये और बच्चे की तरह रोने लगे. OMG 2 अभिनेता की बहन ने परिवार के लिए एक मजबूत सपोर्ट सिस्टम होने और अपने पिता के निधन के बाद सभी की देखभाल करने के लिए उनका धन्यवाद किया और खूब तारीफ की. अक्षय के ये क्लिप काफी पुराना है.

 

 

इस मैसेज को वायरल होता देख सलमान खान खुद को रोक नहीं पाये और उन्होंने एक्टर का वीडियो शेयर किया. इसके साथ कैप्शन में लिखा, ''भगवान आपको आशीर्वाद दें अक्की, वास्तव में यह देखकर बहुत अच्छा लगा...अद्भुत, फिट रहें, काम करते रहें और भगवान सब देख रहे हैं और हमेशा आपके साथ रहें." भाई. @अक्षय कुमार.''